200 ▷ Top Mood OFF Status In Hindi For Whatsapp and Facebook [2021]

mood off status

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए ख़ास  Mood OFF Status और Mood OFF Shayari का जबरदस्त Collections लेके आये है।

हमने इन Mood OFF Status को चुन-चुन कर लिया है ताकि आपके हौसले को बया करने में कोई कमी न आये तो अभी इन Mood OFF Status को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करे । 

Best Mood Off Status

बाहर आंधी है तूफान है पर न जाने क्यों मन सुनसान हैं कुछ तो वजह होगी इसकी या फिर खुशी पल भर की मेहमान है

 जिन जज्बातों को हम बयां न कर पाए ये सोचकर की वो परेशान हो जाएँगे, वही धोखेबाज आज हमें सता रहे हैं।

 में मैहफिल मे बेठुगा मगर पिऊगा नही... शराब की इतनी औकात नही की मेरा गम भुला दे

 जिंदगी के इस मोड़ पर हमारी गाड़ी फस गई हम दीवाने हुए बेगाने हुए और फिर पागल हुए

 इस दिखावटी दुनिया से टूर जाना चाहती हूँ अब अपनी दुनिया में अकेले रहना चाहती हूँ

 दोबारा गर्म की हुई चाय और फिर से बनाए हुए रिश्तो में कभी पहले वाली सी बात नहीं रहती

 Mood off Status & Shayari 

क्या लिखूं दिल की हकीकत, आरजू बेहोश है, खत पर है, आंसू गिरे और कलम खामोश है।

 कभी-कभी कुछ बातें ऐसी होती हैं जो किसी से शेयर करने के बाद सिर्फ अफसोस का एहसास कराती है फिर mood सही नहीं और खराब ही होता है।

 क्या लिखूं दिल की हकीकत, आरजू बेहोश है, खत पर है, आंसू गिरे और कलम खामोश है।

Mood Off Status in Hindi  

मेरा Mood Off करके मिलने चले गए किसी और को उस दिन ए सहेली तरा सुक्रीय इतने सही वक़्त पर मुझे बाज़ार बुलाने के लिए

 अब तो किसी से कुछ कहना भी मुनासिब नहीं लगता मुझे। खुद से इतना खफा हूं कि, अब कुछ अच्छा ही नहीं लगता मुझे

 इंसान दूसरों को खुश करने के चक्कर में खुद को दुखी कर लेता है।

 मुद्दत से जिन की आस थी वो मिले भी तो कुछ यूँ मिले, हम नजर उठा कर तड़प उठे वो नज़र झुका कर गुजर गए।

 दूर करके भी मुझको, तुम्हे क्या मिला जिंदगी में। रोते आज भी ,रातों में सिर्फ मेरे लिए ही हो।

Mood Off Status 2021 

कितनी दिक्कत की बात है न, बचपन में हम समझा नहीं पाते थे, पर लोग समझ जाते थे, अब लाख समझा दे कोई कुछ नहीं समझता।

 हर दफा,हर जज्बात को हम दफा कर बैठे है ओर अकेलापन कुछ यूं पसंद है अब हमें, कि दिल की हर चाहत अब हम खफा कर बैठे

 सामने वाला कुछ बोल ना पा रहा हो और बोलने में हो मजबूर तो तुम्हें खुद समझना चाहिए और हो जाना चाहिए दूर

 लगता है कि अब चश्मे की जरूरत पड़ने लगी है जनाब  क्योकि लोगो की धोखेबाज़ी नज़र नही आती अब

One-Line Mood Off Status 

सारा झगडा ख़वाहिशों का है ना गम चाहिए, ना कम चाहिए

 बुरा वही बनता है जो अच्छा बनकर टूट जाता है

 आफ़ताब देखने के पहले फिर अँधेरा ही होना था. तो काश, अँधेरी रात ढलती ही नहीं!

Wonderful Lines on Mood OFF Status & Shayari


उम्मीद है आज की पोस्ट में हमने आपके साथ आग लगा देने वाले Mood OFF Status को शेयर किया है आप इन इस हौसला पर शायरी को अपने प्यार में चोट खाये यारो के साथ शेयर करते है 

 हमे आपके साथ इनसे सम्बन्धित स्टेटस शेयर किये है Mood OFF Status & Shayari. 

हमने आपके लिए कुछ ख़ास स्टेटस का Collection तैयार किया है आप उन्हें नीचे देख है 

Take Heaven Ride With Below Link:

0 Comments

Post a Comment

Write Your Golden Experience✍️