Rajput Status [188+ BEST & LATEST] राजपूत स्टेटस, शायरी & Quotes [FEBRUARY 2021]

राजपूत स्टेटस: आज हम आपके लिए Royal Rajput Attitude Status और Royal Rajput Shayari लेके आए है जो आपको काफी ज्यादा पसंद आयेंगे ।

This image about Rajput Status And Shayari
Rajput Status

Rajput Status & Shayari


जीवन मैं युद्ध का मजा भी तब है।
जब आक्रमण चारी और से ही और
हम सचे योद्धा की भाँति युद्ध में डटे रहें।
और वीरगति या विजय प्राप्त करें।

गुरुर तो होगा साहब,
राजपूत जो हूँ,
हार मानना सीखा कभी नही,
और आरक्षण के चलते रुक जाऊं
ये मुझसे होगा नही।


महलों की दरारे
संघर्ष का प्रमाण कहलाए
यूँ ही रणबाकुरे क्षत्रिय
सिंह नही कहलाए। 

अपनी ओंकात भूल जाए इतने अमीर भी नहीं
हैं हम और आप हमें हमारी औंकात बता दो
इतने फ़क़ीर भी नही हैं हम।।

न जाने किस लिये वो मजबूर हो गमे,
जो बिना बताये मुझसे इतना दूर हो गये।
रही होगी जसर कोई मजबूरी,
जिसका अंजाम बनी ये दूरी।

Rajput Status And Shayari


अच्छे से बात करोगे तो जान भी दे देंगे।
पीठ पीछे भौकोगे तो छोटे हम रानपुत है
ऊपर से नीचे तक खोल के बजा देंगे।

चलते जाना है हमें ठहरना थोड़ी है।
राजपूत है हम किसी से डरना थोड़ी है।
जिंदगी है तो अच्छे बुरे सारे पहलू आएंगे,
मुसीबतों से इर के हमको मरना थोड़ी है।।

दुनिया की आन, राजपूत
शौर्य और वीरता की पहचान, राजपूत
पर्वत से भी ऊंचा अभिमान, राजपूत
जो अपने पथ पर ना मुड़े, वो चट्टान राजपूत
और जो इतिहास में अमर होकर शान बन जाए,
वो गौरव गाथा की पहचान राजपूत ।

तुम प्राण बचाओ,हम प्रण बचाएंगे, 
राजपूत है हम ,फिर रण रचाएंगे।

हम राजपूत मर जायेंगे
पर स्वाभिमान से समझौता कभी नहीं करेंगे

शौर्य गाथा रहे याद, आज और कल,
लिया हर शत्रु वार, होकर प्रबल,
रहे खड़े अंत तक, थे वो अटल,
माटी में लुप्त, अमर हुए जयमल।

तुम प्राण बचाओ, हम प्रण निभायेंगे
राजपूत हैं हम, फिर रण रचाएंगे।

क्षत्रियों की बराबरी करो,
इतनी औकात नहीं तुम्हारी
क्योंकि जिस अखंड भारत में रहते हो,
ये देन है हमारी।।

कलेने के खून से आसमान का अभिषेक
करने का नाम है राजपूत,
तोप के गोले को अपनी छाती से रोकने के
साहस का नाम है राजपूत।।

बंधे रही अपने संस्कारीं से और आज़ाद
रही अपने विचारी से।

गया था सोचकर कि बातें होंगी बचपन के किस्से
कहानियों की। वहाँ गया तो सारे दोस्त अपनी तरक्क़ी 
के तजुर्बे सुनाने लगे।।

दशहत बनाओ तो राजपूंत
जैसी वरना,
खाली इराना तो कुत्ते भी
जानते है ।

था तेरा घोड़ा चेतक, जिस पर तू सवारी करता था,
थी तुझमे कोई खास बात, जो अकबर तुझसे डरता था ।
था नाम प्रताप सिंह, महाराणा तू कहलाया था,
सुन जयकारा तेरे नाम का, मुगल बादशाह घबराया था ।

हम राजपूत है,
इतिहास लिखते नहीं
इतिहास बनाते हैं।

मिटा नही वह इतिहास
जो लिखा था तलवारो से।

माना ki शहर में ,tumhare खरचे.बहुत हैं,
जशा आगे to बढ़ो, hamare bhi यहां पर
charche.. बहुत है।

आंधीया चल रही राजपूताने को झुकाने को
झुकने ना देगें महाराणा जी, आपके भक्त खड़े है सर कटाने को।

पानी मर्यादा तीड़े ती विनाश..
क्षत्रिय मर्यादा तीड़े ती सर्वनाश।

दवंद कहा तक पाला जाए,
युद्ध कहा तक टाला जाए ।
तू भी हैं राणाका वंशन,
फेंक जहां तक भाला जाए ।।

चार दिन बांझ के ना उड़ने से
आसमान कबूतरों का नहीं होता।
#जय राजपुताना।
#hater get ready for the new me

वक्त मिले तो #इतिहास
पढ़कर देखना कभी,
खुद के चिराग बुझा ढीए
क्षेत्रियों ने देश के चिराग बचाने में !!

रियासते गई, रजवाडिया गये कई पीढ़ियाँ चली गई,
लेकिन आज भी हिन्दी वर्णमाला में क्ष से क्षत्रिय ही है।

अब मत खोलना मेरी ज़िंदगी कि
पुरानी किताबो को
जो थी वो मैं रही नहीं
जो हूँ वो किसी को पता नहीं।

उसे देखें ज़माना हुआ
जिसे देखकर गुजारे कई ज़माने हमने।

पृथ्वी के माथे पर जो सुंदर तिलक समान है,
सत्यपराक्रम राजपूतने का गौरव है वहीं।
हमारे इतिहास का मान महाराणा प्रताप है,
भारत भूमि को लूटने वाला अकबर नहीं।

राजपूत हो तो घमंड होगा
घमंड नहीं गर्व है।
बाप दादा महान थे तुम थोड़ी हो
हमारे महान थे ना, तुम अपने वालो को बना लो
कब तक ये जात पात पे लड़ेंगे हम लोग,समझ
नहीं आता
अगर पृथ्वी राज चौहान महान थे , तो बी आर
अम्बेडकर भी महान थे , कृष्ण यादव भी महान थे
महान व्यक्ति किसी एक जाति के नहीं होते।

टूट चुकी थी सारी आश,
फिरे भी वह देखो कौन् खड़ा,
सेना बड़ी थी अकबर के पास
फिर भी वह राणा भारी पड़ा।

छोरी के कहरेसी ,की किस
बात का गुमान रख्खे सू
तो बता दू तन्ने की मैं राजपूत
दा छोरा अपनी बात का मान
रख्खू सू।।

राजपूताणे मे एक घाटी हैं,
जठे चंढ़न सरीखी माटी है।
बठे चेतक जैड़ा साथी है,
आर रामप्रसाढ़ सा हाथी हैं।
आ मुगलों ने लागे खाटी हैं,
अठै आश्ने मिली उचाटी हैं।
अँठे बलिदानों री परिपाटी हैं,
और एक लिंग रा परिशाटी हैं।
आ म्हारी हल्दी घाटी हैं,
आ म्हारी हल्दी घाटी है।

जवाब हमेशा ऐसा ढो की
फिर किसी के मन मैं सवाल ही ना आये।

हम को खरीदने की कोशिश मत करना,
हम उन पुरखो के वारिस है, जिन्होने मुजरे में हवेलिया
दान कर दी थी।

चेतक पर चढ जिसने
भाले से दूश्मन संघारे थे
मात्रभूमि के खातिर
जंगल मे कई साल गुजारे थे"।
#जय महाराणा प्रताप।
हिन्दू सूरन महाराणा प्रताप की 424 वे
स्वाभिमान बलिढान दिवस पर कोटि कोटि
नमन।

Rajput Status 2021


मेरी ज़िंदगी कि क़िताब में,
हर अध्याय तुम्हारा हैं,
कहानी तो मेरी हैं पर,
हर पन्ने पर नाम तुम्हारा है।

उसकी नज़रों के शिकार हो गए हम, 
वर्ना शिकारी तो हम भी लाजवाब थे।

मुझे पैसे की घमंड मत दिखा ए जमाना,
हमने कोर्ट और कचहरी में तेरे जितनी कमाई लगा चुके है।
और नाम देख कर हमारा अगर जलन हो तो जलता रह,
तुझ जैसे बहुतों को हम जिंदा जला चुके हैं।

आदत खराब नहीं साहब
अपनी शौक राजपूती है।
पहले शनपूत होने पे गर्व था
अबराजपूत होने पे घमंड है।

बेटा हम अथाह समुद्र कि तरह हैं, हमारी लहर को झेल नहीं पाओगे और चलें हो हमारा अंत ढुंढने, साले डुब के मर जाओगे।।

सुपनो जगाई आधी रात मे..
तने म्हे बताऊ मन की बात..
कुरजाई म्हारा भंवर मिळा दो जी..

मर के आग से खेलूँगा, राख हो जाऊँगा मैं
हवा के झोंको संग मिलकर,
तेरे झुमको से टकराऊंगा, तेरी जुल्फों को बिखेर दूँगा मैं
तेरे इतने करीब से गुजरूँगा,
तुझे एहसास होगा मेरा, तब तक बहुत दूर जा चुका होऊंगा मैं।।


था साथी तेरा घोड़ा चेतक जिसमें तू सवारी करता था
में थी तुझ  कुछ ख़ास बात जो अकबर झ से डरता था।

महाराणा प्रताप के वंसज हैं.
हमारी अवकात नही देखना
ई रुतबा और रंगबाजी हमारे खून में हैं।
जब तक ख़ामोश हैं सीतल जल से हैं।
जब खुद पे आए आँगर उगलते है।

जमाना हमें क्या जलायेगा
हुक्म हम तो क्षत्राणी हैं हम तो
श्रृंगार भी अंगारों से करते हैं।

हम राजपूत है साहबू,
मोहुब्ब्तु नहीं मार करते है।
हमारी जीत तकदीर से नहीं,
तलवार से होती है।

हमें लोग खौफ से राणा ठाकुर कहते हैं।
इसके पीछे का कारण हम मौत को रोज मारते हैं।

राजूपूत है हम तकदीर नहीं
तलवार पे बरोसा करते है।

साजिश तो अच्छी थी,
हमें बर्बाद करने की,
लेकीन वो भूल गए थे,
हम आशिक़ नहीं राजपूत हैं ।

हमने तो विरासत में पाया है,
ये नाम तो पुसखों ने कमाया है
लस इसकी मर्याढा सखनी है,
बाकी सब तो माया है।

तुम्हारी औकात नहीं हम तक पहुंच पाने
और तुम बातें करते हो बेटे
हमें ऊपर पहुंचने की।

सुनो लहीरो
अब गुंजेगा एक ही नारा
राजपूत ही है असली बाप तुम्हारा।।

मेरे खून की आग तो,
मुझे भी चैन से जीन नही देती
तुम्हें क्या खाक छोड़ेगी ।

क्षत्रिय मौत की गोद में बैठ कर भी ,
रण भूमि में विजय प्राप्त करने की उम्मीद
सखते हैं।

मेरा वतन की मिट्टी पे मिटना बहुत ह
है ईश्वर तुझसे ज्यादा क्या माँगू
बस इतना बहुत है।। जय भवानी।

मेरी ख़ामोशी को कमजोरी ना समझ ऐ काफिर,
गुमनाम समन्दर खौफ साथ लाता है।

जब जब स्वामीभक्ति का जिक्र होगा
सब के जुबां पे चेतक का नाम होगा।

अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए
जॉहर वो कर जाती थी
मात्र भूमि की आन पे
अपना सीश दान कर जाती थी।
जय माता पट्मावरती।
जम राजपुताना।
जय मां भवानी।

Final Word on Rajput Status And Shayari


हमने इस ब्लॉग पोस्ट में आपके साथ Royal Rajput Attitude Status और Royal Rajput Shayari को शेयर किया है और अगर आपको यह Royal Rajput Attitude Status और Royal Rajput Shayari पसंद आते है तो कॉमेंट करके अपना फेवरेट स्टेटस जरूर बताएं और ऐसे ही इंट्रेस्टिंग Rajput Status  जैसे स्टेटस के लिए हमारे इस वेबसाइट को बुकमार्क करे और अपने अनमोल सुझावों की हमें बताएं ताकि हम इससे और भी बेहतर कर सकते आपका बहुत बहुत शुक्रिया हमरे पोस्ट Royal Rajput Attitude Status की पढ़ने के लिए ।

0 Comments

Post a Comment

Write Your Golden Experience✍️