😴Sorry Status in Hindi(सॉरी स्टेटस):
![]() |
Sorry Status in Hindi |
Best Sorry Status Hindi:
ख़ुद’को मुझ’ में
घुलने दिया करो!!
#SorryGF |
बहुत हो गई गलतफहमी
बहुत हो गए गिले शिकवे
आज मौका है
#sorry_BF
Read This- Best [399+] Sad Shayari in Hindi
आखिरी ही सही जाया न करो
दिल की सारी बातें आज तुम बयां करो
कितनी मोहब्बत है
आज तुम इजहार कर दो#pyaar
मैं सुन रही हूं
बाकी सारी बातें बाहर कर दो
![]() |
Sorry status in Hindi |
क्या उसे लिखें क्या उसे कहें,
जिस ने कर के बे-जान, फिर जान-ए-जाँ भी लिखा है..!!
कोई जंजीर नहीं
दरमियाँ
कैद हुँ फ़िर भी
तुझमें ही कहीं :)
![]() |
Sorry Status in Hindi |
तुम्हे थाम के रखने में सुकूनँ बहोत है,
तुमसे दूर रहकर मैंने ये महसूस किया है......
![]() |
sorry status in Hindi |
कभी ले मुझसे मेरे दिन का हिसाब,
फिर ढूंढ अपने सिवा कुछ और मेरी जिंदगी मे।
लोग लिखते है याद करने के लिए..
हम तुम्हें भूलने के लिए लिखते हैं…
Best Sorry Status For Whatsapp
देखा भी उसने और नज़र भी फेर ली...
इस बदनसीब का दो बार क़त्ल हुआ…
होती हैं मौहब्बत में कुछ राज़ की बातें ,
ऐसे ही तो , हम तुम पे अपना दिल नही हारे…
दिल से निकालो तो मान जाऊँ...
नजर-अन्दाज करना कोई कमाल तो नही…
मोहब्बत नही है...उसे मुझसे ये बात जानती हूं मैं,
मगर फिर भी ये बात कहा मानती हूं मैं…
![]() |
Sorry Status in Hindi |
बहुत सारी उलझनों का यही जवाब है...
वो अपनी जगह सही है,
मैं अपनी जगह सही हु…
अब इससे ज्यादा इश्क तुमसे क्या करतें.…
तुम्हारे बाद भी इश्क .. इश्क ही करते हैं।।
ढुंढते है तुझे आज भी,
तेरी गलियों में घुमते है आज भी,
कि राह मे मिल जायें कहीं तू,
दो बातें कर लू तुमसे,
इसी चाहत मे तडपते है आज भी,
तेरे बग़ैर इश्क़ हो तो कैसे हो
इबादत के लिए ख़ुदा भी तो ज़रूरी होता है
![]() |
Sorry Status in Hindi |
पहली ही आवाज़ पे उठा लेता हूँ,
मुझे हर अनजान नंबर तुम्हारा लगता है
किसी को अपना हाल तक ना बताते है
देख ज़िन्दगी हम कितना मुस्कुराते है ....
उसको मेरी याद ही नहीं आती,
ये सुनकर दिल टूट सा गया !!
वो साथ थे तो एक लफ़्ज़ ना निकला लबों से,
दूर क्या हुए
कलम ने क़हर मचा दिया।
#love_wala_status
0 Comments
Write Your Golden Experience✍️
Emoji