मोहब्बत स्टेटस : Mohabbat Status & मोहब्बत शायरी & Quotes [OCT 2021]

Mohabbat Status 2021: आज हम आपके लिए Mohabbat Status और Mohabbat Shayari लेके आए है जो आपको काफी ज्यादा पसंद आयेंगे ।


Mohabbat Status, Mohabbat Shayari, Love Status, Pyar Mein Dhoka, Mohabbat Status in HIndi
Love


Mohabbat Status

उसके एक कदम ने हमारे बीच इतने

फैसले ला दिए,

कि अब हम अगर ज़िन्दगी भर भी 

चलते रहें न..।


Read: Badmashi Status


तब भी हमारे कदम एक साथ न

मिलेंगे।


New Mohabbat Status


अज़ीयत तकलीफ से कह दो मैं सरफिरा हूँ बहुत,

अभी अपने जज़्बात का खून पीया है मैंने.!!


एक साथ चार कंधे देख कर ज़हन में आया.!

एक ही काफी था, गर जीते जी मिला होता.!!


Mohabbat Status in Hindi


ना जाने कैसे औऱ कब होगी रुखसती तुझसे,

के मै मौत से नहीं तुझसे डरता हूँ एह ज़िंदगी.!!


बस ये कहकर टाँके लगा दिये उस हकीम ने,

कि जो अंदर बिखरा है उसे खुदा भी नहीं समेट सकता!!!


Best Mohabbat Status 


मैं औरों की तरह दिखाने के लिए 

मोहब्बत बोलता नहीं,

मैं मोहब्बत करता हूं...।


हम भी खड़े थे मोहब्बत की दहलीज पे

पर कभी लांघना गंवारा न समझा,

जब पता चला नफरत है उनको मोहब्बत करने वालों से,

तो खोने के डर से इजहार करना सही न समझा।


Mohabbat Status Hindi 2021


गुफ्तगू पे गुफ्तगू हुई,

दोस्ती से इश्क़ का सफर शुरू हुआ,

बेवफ़ाई पे बेवफ़ाई हुई,

लफ़्ज़ों से शायरी का सफर शुरू हुआ!!


हुनर मोहब्बत का हर किसी को कहाँ आता हैं...!

लोग हुस्न पर फ़िदा होकर उसे इश्क़ कह देते हैं...!


Latest Mohabbat Status 2021


अधूरा सा इश्क़ हूं मैं...कोई मुकम्मल प्यार थोड़े ही हूं...

बक़वास ही होगी मेरी शायरी कोई राहत या गुलज़ार थोड़े हूं...।


सुनो अब तुम जहां हो वहीं रहना लौटना मत मुझ में,

नहीं चाहिए अब हमदर्दी तेरी, मैं मुद्द्तों बाद लौटा हूं खुद में!


Mohabbat Ka Gam Hai Status


क्या कहा? इश्क़ करते हो? सोचलो,

यहां के आईन थोड़े सख्त हैं।

तुम हमें दर्द भी दोगे तो हम हसके सह लेंगे,

पर इश्क़ की सियासत में उधारी की तजबीज नही हैं।


Read: Tane Marne Wale Status


काश एक लम्हे के लिए तुम मेरे होते,

काश एक लम्हे में सदियाँ गुजार लेते।


Mohabbat Ko Teri Yaara Status


 हम तो उनके दिल से अपना दिल जोड़ने चले थे,

पर...उन्होंने तो दिल ही किसी और को दे दिया।


तू साथ नहीं तो तेरी तस्वीर ही सही जिससे  हम रोज बात करते हैं,

तू अब माने या ना माने आज भी तुझे हम उतना ही प्यार करते हैं..

तेरे अलावा किसी को आज तक दिल में बसाने की इजाजत न दी है मैंने,

क्योंकि आज भी तेरा हम बड़ी शिद्दत से  इंतजार करते हैं ।


Mohabbat Barsa Dena Tu Status


याद हैं हमें, छोड़ा था तुमने साथ जब हमें जरूरत थी तुम्हारी,

 पर तुम लड़खड़ाना मत , हम अभी भी साथ हैं तुम्हारे, 

क्योंकि आज भी तू मुहोब्बत हैं हमारी।


ना जाने कब मैने ये हुनर सीख लिया,

जिस्मानी भेड़ियोंके बीच मैंने एक रूहानी मेहबूब ढूंढ लिया।


Adhuri Mohabbat Status


रफ़ीक के सोहबत की बहार हैं, 

उन बिन तोह जिंदगी का एक दिन भी खिजाँ।


किसी एक की चाहत बनो हर किसी की तमन्ना नहीं, 

जो मज़ा उस एक के इश्क़ में हैं, वो नशा किसी और में नहीं...!!


Mohabbat Wale Status


मुझे भी अब नींद की तलब नहीं रही

अब रातों को जागना अच्छा लगता है

मुझे नहीं मालूम तू हमेशा मेरे साथ रहेगी

या नहीं,मगर तेरा ज़िन्दगी भर का साथ

खुदा से माँगना अच्छा लगता है।


मैं कुछ ऐसे तख्त जीतू के 

अपने माँ-बाप के सिर का ताज बनु।


Mohabbat Sad Status in Hindi


रोज़ रोज़ जलते हैं , 

फिर भी खाक़ न हुए , 

अजीब हैं कुछ ख़्वाब भी , 

बुझ कर भी राख़ न हुए।


अब तो उसकी यादें परछाईं बन 

चुकी हैंसाला कभी पीछा ही न छोड़ती...।


अधूरी मोहब्बत स्टेटस


जुर्म इतना ही था उसका की उसे इश्क़ हो

गया था, डोली उठानी चाहिए थी जब उसकी तब, 

भाई उसका जनाजा उठा रहा था।


जरूरी हो गया है मुस्कुराते रहना,

लोग दर्द मै देखकर सवाल बहुत करते है!!


Mohabbat Shayari


हर उलझन के अंदर ही 

उस उलझन का हल मिलता है,


Read: RSS Status


कोशिश करने वालों को ही 

एक दिन “सुंदर कल“ मिलता है।


Mohabbat Shayari Urdu


वो जो कलतक मेरा मेहबूब था, 

आज रहनुमा बन गया , 

मुहोब्बत के सफर में हदसे ज्यादा मुहोब्बत ना करने 

नसीहत भी,जाते जाते वो दे गया ।


एक मासूम सी मुस्कान 

ना जाने कितनोंकी कातिल होगी, 

जब वो इतनोंकी कातिल 

क्यों ना हो फक्र मुझे खुद पर 

फ़क़त मेरी दीवानी होगी।


Mohabbat Shayari in Urdu


क्या तुम उस वक़्त मिलने आओगे ?

साँस जब घर बदल रही होगी..!!


उन्हें ये तमन्ना है कि हम जुबां से 

इजहार करें,और हमारी ये तमन्ना है

कि वो मेरे दिल की जुबां समझ लें।


Mohabbat Ki Shayari


मैं अपनी ज़िन्दगी में थोड़ी-सी मुसीबत चाहता हूं,

इस दुनिया की भीड़ में मेरा अपना कौन है

ये मैं देखना चाहता हूं।


ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है साथ,

कुछ मजबूरियां मोहब्बत से भी ज़्यादा गहरी होती है।


Mohabbat Shayari Hindi


उजालों की बस्ती में मेरा इश्क़ दम तोड गया,

दुनिया ढूंढ़ नहीं पाई मेरा इश्क़ सामने ही था,

था वही पे उसके हाथ में बनके पुराना मेहंदी का रंग,

जिसपे लग रहा था किसी और के नाम का दाध।


भले ही भगवान ने हमें वक्त को रोकने की शक्ति ना दी हो,

पर आने वाले अपने वक्त को बदलने की शक्ति ज़रूर दी है।


Mohabbat Shayari in Hindi


आख़िर उसके दिल पे क्या गुज़री होगी,

जब ना-पसंदीदा ने उसका घुंघट उठाया होगा।


मैने बदल दी है अपनी मन्नते वक्त के साथ,

उसको जिसके हवाले किया जा रहा है,

खुदा करे कभी मेरी कमी ना महसूस होने दे।


Mohabbat Wali Shayari


बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी..!!

फिर भी बेइन्तहा चाहने की बेबसी मेरी..!!


आज पूछ रही थी वो केसी लग रही हूं मैं 

सिंदूर की, मैने भी कह दिया कमी लग रही है 

मेरे नामके बाकी लाजवाब लग रही हो।


Mohabbat Shayari Image


ना करे बात कोई मुझसे,

मुझे कोई गम नही,

एक शख्स रोज मिलता है मुझे आईने में,

हूबहू मेरे जैसा जो किसी से कम नही।


रोमेंटिक पोस्ट तो मै भी कर सकता हूँ

लेकिन डर है कोई प्रोपोज़ ना कर बैठे 

और मै जल्दी मान भी जाता  हूँ


Mohabbat Shayari 2 line


जो न मानो तो फिर तोल लेना तराजू 

के पलड़ों पर,

तुम्हारे हुस्न से कई ज्यादा भारी है इश्क मेरा।


उल्फत की बात है जरा

सलीके से किजिए


Mohabbat Shayari SMS


सड़कों पे हाथ पकड़कर

मोहब्बत नहीं होती


ये हमारा इश्क औरो जैसा नहीं,

तन्हा‌ रहेंगे पर तेरे ही रहेंगे।


Mohabbat Shayari Status


तुम मेरे कंधे पे सर रख कर बात करती,

कुछ इस तरह के ख्वाब थे मेरे।


बेबस दिल था मेरा

गुस्ताखी कर गया,

तुम्हारे ही इलाके से

तुम्हारा दिल चुरा ले आया।


Mohabbat Shayari DP


नायाब होते हैं वो मर्द जिनकी किरदार की खुशबू पाकर,

औरत खुद मोहबत का इजहार करती हैं।


कभी-कभी हम रूठ भी जाएं तो 

हमें मनाएगा कौन 


मोहब्बत शायरी 4 लाइन


बस इसी फिक्र

में खुश रहते  हैं


दूसरों को दर्द देते रहे, 

अपनी बारी पे रहम चाहिए


Mohabbat Shayari Gulzar


औरों का दर्द तमाशा और

 ख़ुद के लिए मरहम चाहिए.!!


आदमी के पास इतना प्रेम होना चाहिए कि वो जब स्त्री का हाथ थामे तो,

स्त्री को महसूस हो हाथ थामना, हाथ पकड़ना अलग बात है।


Jabardasti Mohabbat Shayari


कौन  लिखता है शायरी यहाँ  सिर्फ लाईक की चाहत में...

यहाँ तो  सुकून बरसता है जब कोई अहसास  को पढता है


सफ़र में मिले सफ़र में ही बिछड़ गये 

कुछ किरदार ऐसे थे जो दिल में रह गए !!


सच्ची मोहब्बत स्टेटस


वो दिन जो गुजरे तेरे साथ,काश,

जिन्दगी उतनी ही होती।


जब भी हो थोड़ी फुरसत मन की बात कह दीजिये,

बहुत ख़ामोश रिश्ते ज़्यादा दिनों तक ज़िंदा नहीं रहते


एक तरफा मोहब्बत शायरी इन हिंदी


शिकायत नहीं ज़िंदगी से,

की तेरा साथ नहीं,

बस तुम खुश रहना यार,

हमारी तो कोई बात नहीं।


कभी राँझा,कभी मजनूँ कभी देवदास में!

इश्क़ भटका न जाने किस किस लिबास में।


मेरी अधूरी कहानी शायरी


ज़िंदा रहने की अब ये तरकीब निकाली है,

ज़िंदा होने की खबर सब से छुपा ली है।


दो रास्ते जींदगी के, दोस्ती और प्यार,

एक जाम से भरा, दुसरा इल्जाम से।


रोती शायरी


तेरे सिवा,

किसी को दो पल न दूँ,

दिल तो दूर की बात है।


जिनसे ख़फ़ा तक नहीं होते थे,

हम उनसे जुदा तक हो गए.!!


पहली मोहब्बत की शायरी


अगर दूरियों से फर्क ना पड़े,

तो समझ जाना बहुत नज़दीक हो तुम।


अगर एहसास बयां हो जाते लफ्जों से,

तो फिर कौन करता तारीफ खामोशियों की।


प्यार भरे स्टेटस


हमारी कलम से निकले,लफ्ज खुश नसीब बहुत हैं,

पहुँच जाते हैं उसके दिल में,जहां हम न पहुंच सके।


मेरी आँखें तेरे दीदार को तरसती हैं,

मेरी नस-नस तेरे प्यार को तरसती हैं,

तू ही बता दे कि तुझे बताएं कैसे, 

कि मेरी रूह तक तेरी याद में तड़पती है।


बेइंतहा मोहब्बत शायरी 


बेहनोंको हर मुश्किल से बचानेका दावा करने वाले भाई,

बाहर किसी औरके बेहनकी मुश्किल बन जाते हैं।


किसी हसते हुए फुहारे को अकेला छोड़ दो कोई गम नही,

पर किसी अश्कों के समंदर में गोते लगाने वाले को किनारे पर ना लाओ तो गलत हैं।


प्यार स्टेटस 2 लाइन


भगवान खुद मुबारक बात देने आएंगे,

जब कुंडलियां नहीं, दिल मिलाएं जाएंगे।


चट्टान पार करने के ख्वाब देखकर,

पत्थर से डर कर कैसे चलेगा।


खूबसूरत मोहब्बत शायरी


मंजिल की चाहत रखकर

रास्ते से घबराकर मुँह मोड़कर कैसे चलेगा??


तुम घबराना छोड़ दो बहन

वो तुमसे उलझना छोड़ देंगे।


रोमांटिक स्टेटस फॉर बॉयफ्रेंड


तुम किसी और के लिए गड्ढा खोदते रहे ,

किस्मत तुम्हे ही उस गढ्डे के लायक समझती रही।


कभी याद जो आऊं उदास शामो में,

तो मेरे हक में भी दुआ करना।


पहली मोहब्बत की शायरी


काश तुम समझ सकती

कभी हालात मेरे


एक खालीपन है जो तेरे 

बिना भरता ही नहीं...!!


प्यार भरे सपने


कहते हैं, प्यार का मतलब ही बलिदान होता हैं,

पर क्या इसके खातिर खुद को खो देना सही होता हैं??


वो कहना तो बोहोत कुछ चाहते है हमसे,

पर हालातो ने जुबान काट रखी है उनकी।


रोमांटिक स्टेटस फॉर बॉयफ्रेंड


सारे अरमान गिर के टूट चुके है,

केसे बटोरू इन्हे जेहन में चुभ रहे है!!


वो लड़कियां भी किसी डॉक्टर से कम नही

 जो सिर्फ मुस्कुरा कर सब ठीक कर देती हैं


दर्द भरे स्टेटस


मेरी भाग दौड़ भरी जिंदगी में,

सुकून का कोना हो तुम।


अब के यूं दिल को सजा दी हम ने, 

उस की हर बात भुला दी हम ने,

आज तक जिस पे वो शर्माते हैं, 

बात वो कब की भुला दी हम ने।


दर्द भरे स्टेटस 2 लाइन


बेफिक्र हो गया वो मेरी फिक्र करने वाला,

जिस के होटो पे अक्सर रहता था ज़िक्र मेरा।


जब वक़्त बुरा चले तो याद रखना हुजूर,

वक़्त है ना, बदलेगा जरूर।


दुखी स्टेटस


मेरी मुस्कुराहटों पर उसने  अपना जीवन वार दिया है,

माँ के बाद वो पहली लड़की है जिसने मुझे इतना प्यार दिया है!!


बना कर हसी ताजमहल किसी ने,

गरिब की मोहब्बत का मजाक उड़ाया है।


Pyar Mohabbat Status in Hindi


किसी को प्यार इतना देना की हद न रहे,

पर ऐतबार भी इतना रखना की शक न रहे,

वफा इतनी करना की बेवफ़ाई न रहे और

दुआ बस इतनी करना की जुदाई न रहे!!


आप दिल से दूर हैं और पास भी,

आप लवो की हँसी हो और आँसू भी,

आप दिल का सुकून हो और बेचैनी भी,

आप हमारी अमानत हो और एक सपना भी।


Mohabbat Shayari in Hindi 2021


ये निगाहें एक ही शख्स को ढूंढती हैं,

ये वो प्यार नही,जो हर किसी से करलूं।


इश्क "रूहानी" हो तो ही इज़हार करना, 

भूख "जिस्म" की हो तो किनारा कर लो!!


Mohabbat Status for Girls


अक्सर गुमसुम रहनेवाला नगमा हूँ मैं,

आपकी यादों में रहनेवाला लम्हा हूँ मैं,

आप मेरी जान हो तो एक बात बताओ,

आपके होते हुये भी क्यूँ तन्हा हूँ मैं।


अक्सर दुरियो से अहसास होता है!

कि नजदीकियां कितनी खास होती है।


Pyar Status Hindi


ना रात कटती है और ना ही जिंदगी,

एक शख्स वक्त को बहुत धीमा कर गया।


हां चलो करदेंगे हम तुम्हे अपने आप से दूर,

पर बदले में तुम्हे हमे जहर पिलाना होगा बोलो हैं मंजूर?


Mohabbat Walie Status 2021


शब्दोंका चयन सोच समझ कर कीजियेगा हुजूर,

इनमे काबिलियत होती हैं कीमती रिश्तोंको  बिखरनेकी या उन्हें और मज़बूत करनेकी।


तुम से बढ़कर कौन दुनिया में मेरे नज़दीक है,

इक तुम्हीं तो हो के' जिसका दिल दुखा सकता हूँ मैं !!


Love Mohabbat Status in Hindi


टूट कर चाहेंगे आपको पूरी जिंदगी भर,

आपको अपना बनानेकी  कोशिश होगी ना कभी कम,

मिल जाए अगर साथ आपका आखरी सांस तक,

तो हो जाए पूरी ख्वाहिशें जो मांगी है खुदा से सुबह-साम।


चलिए एक पहली और आखरी मुलाकात कर लेते है,

चलिए हम आपमें और आप हम मे बस जाते है।


Sad Mohabbat Status in Hindi 2021


काश यू होता कि जमाना भूल जाए हम दोनों,

आधी-अधूरी लिखी किताब रिश्ते की पूरी

करदे हम दोनों।


बाजार गया था अपने

 कुछ आंसू बेचने


Mohabbat Shayari Hindi 2021 


हर सख्श बोला, अपनों के 

दिए तोहफे बेचा नहीं  करते ..


रोता रहा फूल सारी रात,

लोग ओँस कहकर गुजरते रहे!!


शिकन पेशानी पे होंठों पर मुस्कुराहट भी है,

तुम ये हुनर जिंदगी का लाते कहाँ से हो।


Love Shayari Hindi for Girls


कुछ लोग इसलिए भी जिंदा हैं

क्योंकि वो खुदकुशी से डरते हैं।


शराबी आँखोंमें उनकी 

अजीबसा नूर हैं,


बस यही मेरे दिल के

कातिल की पहचान हैं।


BreakUp Status in Hindi


हाल-ए-दिल

मेरा जरा रंगीन हैं,


मेरा यार वाकई 

बहुत अतरंगी हैं।


हर इंसान की

कोई खूबी हैं,


जैसे उनकी थी यादे दे

कर भूल जानेकी।


इश्क़ करना है तो औकात से बाहर करो,

जब पूरा हो तो ख्वाब लगना चाहिए।


आहिस्ता चलने वाले कदमों की

 रफ्तार भी तेज हो जाती हैं


जब मंजिल के आस पास होने 

का अंदाजा इन्हें हो जाता है।


"एक जुनून सा छाया है सिरपे पे उसे हासिल करने का,

एक ख्वाब है जो नशे की तरह चढ़ा है उसे पाने का।"


हाँ , मुझे बचपने में जीना पसंद हैं,

क्योंकि माँ के आँचल में छुप जाना मुझे पसंद हैं।


Read: Whatsapp Bio for Girls


मेरे जज्बात कुछ उलझे हुए हैं,

लफ़्जोंमे पिरोये तो जाते हैं,

 पर कलम से उतर नही पाते।


अपने प्यार को समय

दिया जाता है 


समय देखकर प्यार नहीं 

किया जाता है 


इश्क़ की तपिश में दिल को सेक लेने दो,

कल का तो पता नही पर आज तुम्हे 

अपनी आँखोंमें भर लेने दो।


जर्रा-जर्रा समेट कर खुद को बनाया हैं मैंने,

मुझसे ये ना कहना बहुत मिलेंगे तुम जैसे।


लोग नये साल में बहुत

कुछ नया मांगेंगे


लेकिन मुझे वही पुराना

तुम्हारा साथ चाहिए...


लगता हैं इन हवाओं में रुसवाई मिल गयी हैं,

तन्हाई मेरी किस्मत में लिख दी गयी हैं,

पहले यकीन हुआ करता था,

अब दिल को तस्सली देनी पड़ती हैं कि तुम मेरे हो।


उनकी मौजुदगी इतनी

असरदार हैं की,


दुनिया की हर साजिशें 

बिल्कुल बेअसर हैं।


फ़रेब दे के तिरा जिस्म जीत लूँ लेकिन,

मैं पेड़ काट के कश्ती नहीं बनाऊँगा।


फकीर-ए-इश्क था इक ही दर से लगा बैठा रहा,

चाहत-ए-जिस्म होती अगर दर-दर पे पड़ा मिलता मैं.!!


ग़ैरो के जैसे मुझे भी देखते हो तुम यहाँ,

इससे तो बेहतर यही है तुम मुझे देखो नहीं!!

Read: Gujarati Ringtones

हर जंग में जीत जाने वाला इंसान 

आज तक मौत से नही जीत पाया हैं।


मौत ही किनारा हैं पता होने के बावजूद भी 

वो जिंदगी के सागर से मोह कम नही कर पाया हैं।


दिल में दस्तक़ देती हैं तेरी यादे हर रोज़,

एक वही हैं जो हमसे क़भी खफ़ा नही होती ।।


ये इश्क़ की मगरुरिया हमें

ना दिखाइए,


हम तो जिनके होते हैं उन्हीमे

में मशगूल होते हैं।


दो अक्षर की मौत

और तीन अक्षर के 

जीवन में...

ढाई अक्षर के दोस्त

बाजी मार जाते है ।।


उसको जरासी हरकत

करने की देरी हैं,


फिर मेरे इश्क मे बरकत

ही बरकत है ।


अनपढ़ सा मैं, दो लफ्ज़ लिखने लगा हूं,

मोहब्बत से मैं घायल बहुत हुआ हूं


Read: Rajasthani Status


जीवन के दरिया में 

एक कश्ती सा है मन 


कहती हैं...

हालात की लहरें,

कि सफ़र में अभी 

आज़माइश बाक़ी है!


समझाना मन को और 

समझना उसे...

कि साथ है जब तक ये 

हर गुंजाईश बाक़ी है।


मेरे आँखोंसे बहता हर एक आँसू 

सबूत हैं मेरी उसके लिए की वफ़ा का।


मेरे चेहरे पर बिछी उदासी

सबूत हैं मेरे उसे बेतहाशा चाहनेका।


मेरे लबोंसे रूठी मुस्कान,

सबूत हैं मेरी उसके लिए आशिकी का।


उलझी उलझी सी मैं,

सबूत हूँ किसीसे सच्ची पर बिखरी मुहोब्बत का।


अस्क बेहते रहे,

दर्द धड़कता रहा,

वो याद आते रहे,

हम आस लगाते रहे,

वो साथ छुड़ाते रहे,

हम मोहब्बत पे हसते रहे।


हम मर्दों को तुम्हारे

झुमके तक से प्यार है


लड़कियों तुम्हें ये जिस्म की

गलतफहमी मिटानी होगी


ताउम्र की सारी ग़ज़लें 

इक इंसान पे वारेंगे


Read: Mahadev Quotes


बूढ़े होकर धीमें लहजे में

तेरा नाम पुकारेंगे!


हमनें भी जी थी ज़िंदगी,

"इश्क़ होने से"..."इश्क़ खोने तक"


क्या पूछा, की तुम्हारा इंतजार क्यों हैं?

'तुम मेरे हो' क्या ये वजह काफी नही हैं


कह दो हर वो बात जो जरुरी है कहना,

क्योंकि,कभी-कभी जिन्दगी भी बेवक्त 

पूरी हो जाती है।


उदास दिल है मगर हर किसी से हंस कर मिलते हैं,

यही एक फन सीखा है बहुत कुछ खोने के बाद।


हमें शायर समझ के यूँ

 नजर अंदाज मत करिये


नजर हम फेर ले तो हुस्न

का बाजार गिर जायेगा।


दर्द में डूब जाना तो आसान है

पर ऐसे ही हालातों में मुस्कुरान

उतना ही मुश्किल....।


जिसकी आवाज़ आज तुम्हारा दिन बनाती है,

कल देखना, वो रात भी तबाह कर देगी।


अब दोबारा शायद हम कभी न 

मिले....


Read:  Instagram Shayari in Hindi


क्योंकि अब हम "हम" नहीं रहे,

"मैं" और "तुम" हो गए।


इश्क़ ने दी थी दस्तक हमारे भी दरवाजे पर,

हमनेही नही खोला दरवाजा ये सोच कर की कही बट ना जाएं

 मुहोब्बत माँ-बाप के अलावा कही और।


गुजरती है जो दिल पर

वो जुबान पर लाकर क्या होगा..


समझकर भी जो न समझे

उसको समझाकर भी क्या होगा


छीन रही है दुनिया मुझसे मेरी दुनिया,

वो लिखती थी मुजको दुनिया मेहंदी में सबसे छुपाके,

थमा रही है दुनिया उसे किसी और की दुनिया!


उजालों की बस्ती में मेरा इश्क़ दम तोड गया,

दुनिया ढूंढ़ नहीं पाई मेरा इश्क़ सामने ही था,

था वही पे उसके हाथ में बनके पुराना मेहंदी का रंग,

जिसपे लग रहा था किसी और के नाम का दाध।


अपने लिए कामयाब नहीं बन 

सकते तो क्या हुआ...,


कम से कम उन लोगों के लिए 

कामयाब बनो,


जो आपको कभी कामयाबी के 

शिखर पर देखना ही न चाहते।


Pyar Mein Dhoka Status in Hindi


इस जहां को बनाने वाला इतना 

खूबसूरत है,

जिसका शुक्र ये जहां कितनी भी 

कोशिश कर ले... 

कभी अदा न कर सकता..।



इस उदासी का कोई हल निकाल मौला

मेरी माँ मुझसे मेरा हाल पूछती है।


उनसे मिले हर जुर्म के बाद सिगरेट जलाई है मैने,

हा मैने दर्द को जला के उनसे प्यार बढ़ाया है।


Read: Attitude Status for Boys


"लम्हा लम्हा मेरा कर्जदार हैं तेरी मुहोब्बत का,

माँगने पर मिली थी जो मुझे,

हर एक अश्क मेरा ये कर्ज उतारेगा अब 

दर्द नतीजे में मिला हैं जो मुझे।"


बीत रही है ये राते करवटें बदल बदल कर,

वो चले गए साथ नींद भी ले गए हमारी।


जताने वाले हजारों से, 

एक निभाने वाला बेहतर होता है !


कुछ रिश्तें जिस हाल में है  

उन्हें उसी हाल में छोड़ देना बेहतर है, 

कभी कभी उन्हें ज्यादा संभालने में  

हम खुद ही बिखरने लगते है !!


इश्क की नासमझी में.....

हम अपना सबकुछ गँवा बैठे,

उन्हें खिलौने की जरूरत थी.....

और हम अपना दिल थमा बैठे!!


One  Line Mohabbat Status in Hindi 


तेरी यादों में हर लम्हा हमने 

कुछ इस क़दर मदहोशी से बिताया...

आज बाहर निकले तो लोगों ने दिन, 

महीनो और सालो में गिनाया..!!


धागे बड़े कमजोर चुन लेते है हम, 

और फिर पूरी उम्र गाँठ बाँधने में निकल जाती है !!


रह गई ज़िंदगी दर्द बन के

दर्द दिल में कोई कितना छुपाए...


दिल की नाज़ुक रगें टूटती हैं 

याद इतना भी कोई न आए...


Final Words On Mohabbat Status

हमने इस ब्लॉग पोस्ट में आपके साथ Mohabbat Status और Mohabbat Shayari को शेयर किया है और अगर आपको यह Mohabbat Status और Mohabbat Shayari पसंद आते है तो कॉमेंट करके अपना फेवरेट स्टेटस जरूर बताएं और ऐसे ही इंट्रेस्टिंग  Mohabbat Status जैसे स्टेटस के लिए हमारे इस वेबसाइट को Bookmark करे और अपने अनमोल सुझावों की हमें बताएं ताकि हम इससे और भी बेहतर कर सकते आपका बहुत बहुत शुक्रिया हमरे पोस्ट Mohabbat Status की पढ़ने के लिए ।

0 Comments

Post a Comment

Write Your Golden Experience✍️