Meghwal Status [BEST & LATEST] मेघवाल स्टेटस, शायरी & Quotes [FEBRUARY 2021]

Meghwal Status: आज हम आपके लिए Meghwal status और मेघवाल स्टेटस लेके आए है जो आपको काफी ज्यादा पसंद आयेंगे ।

Meghwal Status, Meghwal Images, Meghwal Shayari, Meghwal Quotes
Meghwal Status


Meghwal Status


रोजगार पर ध्यान दो,
रोज देने वाली रोज मिलेगी, "Meghwal Status"
Money हैं तो Honey हैं।

त्यौहार हैं इश्क़ का,
दावत जिस्म की।

दिसम्बर बिखर गया हैं जनवरी के स्वागत में
अरे वाह फरवरी तो जान ही ले लेगी एकतरफा चाहत में।


किसी की ननर में अच्छे थे 
किसी की ननर में ब॒रे थे 
हकीकत में नो नेंसा था 
हम उसकी ननर में 
बसे थे।

Meghwal Status 2021


अब खेल गए आप 
आपके हिसाब से
पेल ढंगे हम 
हमारे हिसाब से।

इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए ज़िन्ढगी,
चलने का न सही सम्भलने का हुनर तो आ गया।

कण कण सु गूंजे जय जय राजस्थान, 
राजस्थान दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं ।

पिछले बरस था ये खौफ की ठुड्डाको खो ना दूँ 
अब के बरस ये दुआ है की तेरा यामना ना हो।

Best Meghwal Status in Hindi


हा यह सच है देर रात तक शायर सोता नहीं है।
किस बेवकूफ ने कह दिया शायर रोता नहीं है।

दहेज लेना तो बहुत दूर कि बात् है साहब्
हम तो वो हे जो उल्टा उनको दहेज दे देते हैं।

तेरे शहर के कारीगर बड़े अजीब हैं ए दिल
कांच की मरम्मत करते हैं पत्थर के ओनोरों से।


सूरन वो तो हमें डुबाने आये थे
जिनको कभी हमने तेरना सिखाया था।

Latest Meghwal Status 2021


कचहरी में एक मुकदमा ये भी हो
बचपन में खिलोना सबको मिले
चाहे वो जो भी हो।

मुझे दिए से क्या काम जब 
मेरे चाँढ़ से ही इतना उनाला हो रहा हैं।

मोहब्बत कुछ ऐसी करो की जब 
भी मिले तो कहे, जग घुमिया थारे जैसा ना कोई।

सुना हैं आपके इश्क़ के बड़े चर्चे हैं
मगर आपको पालने के भी बड़े खर्चे हैं।

मेघवाल स्टेटस 2021


कमर तेरी Left Right हाले 
बाबू म्हारो जीव घणो बाले।

माना कि दूर हैं
मगर इश्क़ जरूर हैं।

Single होने का दुःख नहीं हैं
दुःख तो इस बात का हैं कि कोई यकीन नहीं
करता।


मानो तो Love code 143
वरना 150 में 7 कम।

Meghwal Status Hindi


कोई तो कर लो,
हम कॉनसया रोज रोज आने।

उनकी गली से गुजरेगीं मेरी मध्यत
फ़रिश्ते ये लालच दे कर मेरी जान ले गए।

रिश्तों को वक्त आर वक्त को हालात बदल
देते हैं, अब तेश नाम आते ही, हम बात बदल देते हैं।

मेरी अब हर सांस सुंदर है
जब से तू मेरे दिल के अन्दर

Best Meghwal Status 2021


शराब भी क्या चीन बनाई हैं साहब पीते ही
चेहरे धुंधले ऑर किरदार साफ जजरआते हैं।

हमारे बारे में वो लोग व्यादा जानते हैं
निनको हम खुढ़ नहीं जानते हैं।

मेरी तो सिर्फ आँखें ही लाल हैं मगर 
उनका क्या जो अपने हाथ लाल कर देते हैं।


मैं तो शॉक से पीता हूँ,
अगर आप पीते तो 
अब तक इसके गुलाम बन जाते।

Hindi Meghwal Status 2021


तमन्ना यही हैं बस एक बार आये
चाहे मात आये, चाहे यार आये।

लोग निंदगी के मने लूटते हैं 
न आमा हमें ये हुनर निंदगी भर।

कभी मुझे अपनी पसंद पर नाज था
ऑर आन लानत हैं लानत।


हर हाल में हंसने का हुनर था जिनके पास
वो रोने लगे हैं तो कोई बात तो होगी।

Best Meghwal Hindi Attitude Status


बेटा नब तुम धेंली में भी नहीं थे, 
तब हम पहली में थे।

बेटा बढ़माशी की बात मत कर,
जब से तुने दुध पीना शुरू किया हैं, तब से
हम शराब पीते हैं।

इश्क़ तेरा सिवा किसी से हुआ ही नहीं
जिस्म ले कर तो बहुत आए मगर तेरे सिवा
किसी को छुआ ही नहीं।


होता है जिस जगह मेरी बर्बादीयों का ज़िक्र
तेर भी नाम लेती हैं दुनिया कभी कभी।

Meghwal Photo & Images


पहले मेरे ग़म को तलाक दे दो
फिर खुशी से निकाह कर लेना।

नाशनन रहो या खफा हो जाओ
मुझे माफ करो
बस अब आप दफ़ा हो जाओ।

बहुत रोका लेकिन रोक नहीं पाया,
मेरी मोहब्बत बढ़ती गई मेरे गुनाहों की तरह।

इश्क पास तो आया था
पर रास ना आया।

अनीब सा जहर, हैं तेरी यादों मे
मरते मरते मुझे
सारी लिंदगी लगेगी।

जरा सा बोलने क्या लग जाता हूँ,
रिश्तों में दरारें पड़ जाती हैं।

Final Words on Meghwal Status


हमने इस ब्लॉग पोस्ट में आपके साथ Meghwal Statusऔर मेघवाल स्टेटस को शेयर किया है और अगर आपको यह Meghwal Status in Hindi और मेघवाल स्टेटस पसंद आते है तो कॉमेंट करके अपना फेवरेट स्टेटस जरूर बताएं और ऐसे ही इंट्रेस्टिंग मेघवाल स्टेटस जैसे स्टेटस के लिए हमारे इस वेबसाइट को बुकमार्क करे और अपने अनमोल सुझावों की हमें बताएं ताकि हम इससे और भी बेहतर कर सकते आपका बहुत बहुत शुक्रिया हमरे पोस्ट Meghwal Status की पढ़ने के लिए ।

0 Comments

Post a Comment

Write Your Golden Experience✍️