Good Morning Messages in Hindi:
गुड मॉर्निंग विशेस (Good morning wishes in Hindi)यह वाक्य आप सब ने कहीं ना कहीं सुना होगा या कहीं ना कहीं लिखा होगा तो असल में इसका मतलब क्या है इसका मतलब बहुत ही लुभावना है यह अपने मन की भावनाओं को दूसरों के सामने प्रकट करने का अच्छा जरिया है जिसे आप सुबह या प्रातकाल में अपने संबंधित को भेजकर उन्हें प्रफुल्लित करते हैं और उनकी सुबह को आप के जरिए एक अलग सा अनुभव मिलता है
![]() |
Good Morning Wishes in Hindi |
यह गुड मॉर्निंग विशेस हिंदी में (Good morning message in Hindi)भी हो सकती है और इंग्लिश में भी हो सकती है बस इन वाक्यों का काम तो बस इतना है कि यह मन में छू जाए और प्रातः काल को और लुभावना और मनमोहक बना पाए यह गुड मॉर्निंग मैसेजेस आप अपने दोस्तों भाई बहन अपनी प्रेमिका(Lover) बहुतों को भेज सकते हैं और उनका दिन बना सकते हैं इन गुड मॉर्निंग एसएमएस (Good morning sms)से आप उनके और अपने बीच के संबंधों को और गहरा कर सकते हैं तो आइए हमारी वेबसाइट sahelistatus.com द्वारा कुछ संग्रहित(collection) गुड मॉर्निंग मैसेजेस हिंदी में (Good mornig messages in hindi)है जो कि आपका दिन बना देंगे
Good Morning SMS in Hindi:
यह शिकायत नहीं तजुर्बा है कदर
करने वालों की कोई कदर नहीं करता
यह मत सोचो तुम अकेले हो
यह सोचो तुम अकेले ही काफी हो

Good Morning SMS in Hindi
आवाज ऊंची होगी तो कुछ लोग ही
सुनेंगे लेकिन बातें ऊंची होगी तो बहुत लोग सुनेंगे
सच्चाई की इस जंग में कभी झूठे भी जीत जाते हैं
समय अपना अच्छा ना हो तो कभी अपने भी बिक जाते हैं
सलाह के 100 शब्दो से ज्यादा
अनुभव की एक ठोकर मजबूत बना देती हैं

Good Morning Messages in Hindi
एक दिन हम सब अपनी अपनी चुप्पियों को लेकर मर जाएंगे
और हमारा सबसे आखरी ख्याल होगा हमें बोलना चाहिए था
तुम किसी का कुछ मत बिगड़ो
रब तुम्हारा कुछ बिगड़ने नहीं देखा
लोग कहते हैं अच्छे लोगों के साथ बुरा होता है
अरे
होता है तो होने दो मरते वक्त आंखों मैं गर्व होगा
अफसोस नहीं
खिलाफ कितने हैं क्या फर्क पड़ता है
साथ जिनका है वो लाजवाब है
लहजे में बत्तमीजी और चेहरे पर नकाब लिए फिरते हैं
जिनके खुद के खाते खराब है वह मेरा हिसाब लिए फिरते हैं

Good Morning Messages in Hindi
**अपनापन तो हर कोई दिखाता है पर
अपना कौन है यह तो वक्त ही बताता है**
अपना वजूद ऐसा बनाओ कि कोई
हमको छोड़ तो सके पर भुला ना सके
रिश्ते निभाना हर किसी के बस की बात नहीं
अपना दिल दुखाना पड़ता है किसी और की खुशी के लिए
यह भी पड़े:-
वह क्या सफल होगा जो निर्भर है गैरों पर
मंज़िल तो उनको मिलती हैं जो चलता अपने पैरों पर
इंसान का जमीर और शतरंज का वजीर एक जैसा होता है
क्योंकि अगर दोनों मर जाए तो खेल खत्म
रिश्तो में अगर शरारत हो तो रिश्ते मजबूत होते हैं
अगर साजिश हो तो समाप्त हो जाते हैं
यह शिकायत नहीं तजुर्बा है कदर
करने वालों की कोई कदर नहीं करता
यह मत सोचो तुम अकेले हो
यह सोचो तुम अकेले ही काफी हो
![]() |
Good Morning SMS in Hindi |
आवाज ऊंची होगी तो कुछ लोग ही
सुनेंगे लेकिन बातें ऊंची होगी तो बहुत लोग सुनेंगे
सच्चाई की इस जंग में कभी झूठे भी जीत जाते हैं
समय अपना अच्छा ना हो तो कभी अपने भी बिक जाते हैं
सलाह के 100 शब्दो से ज्यादा
अनुभव की एक ठोकर मजबूत बना देती हैं
![]() |
Good Morning Messages in Hindi |
एक दिन हम सब अपनी अपनी चुप्पियों को लेकर मर जाएंगे
और हमारा सबसे आखरी ख्याल होगा हमें बोलना चाहिए था
तुम किसी का कुछ मत बिगड़ो
रब तुम्हारा कुछ बिगड़ने नहीं देखा
लोग कहते हैं अच्छे लोगों के साथ बुरा होता है
अरे
होता है तो होने दो मरते वक्त आंखों मैं गर्व होगा
अफसोस नहीं
खिलाफ कितने हैं क्या फर्क पड़ता है
साथ जिनका है वो लाजवाब है
लहजे में बत्तमीजी और चेहरे पर नकाब लिए फिरते हैं
जिनके खुद के खाते खराब है वह मेरा हिसाब लिए फिरते हैं
![]() |
Good Morning Messages in Hindi |
**अपनापन तो हर कोई दिखाता है पर
अपना कौन है यह तो वक्त ही बताता है**
अपना वजूद ऐसा बनाओ कि कोई
हमको छोड़ तो सके पर भुला ना सके
रिश्ते निभाना हर किसी के बस की बात नहीं
अपना दिल दुखाना पड़ता है किसी और की खुशी के लिए
वह क्या सफल होगा जो निर्भर है गैरों पर
मंज़िल तो उनको मिलती हैं जो चलता अपने पैरों पर
इंसान का जमीर और शतरंज का वजीर एक जैसा होता है
क्योंकि अगर दोनों मर जाए तो खेल खत्म
रिश्तो में अगर शरारत हो तो रिश्ते मजबूत होते हैं
अगर साजिश हो तो समाप्त हो जाते हैं
Good Morning Messages in Hindi:
बुरे वक्त में जो साथ छोड़ दे
समझो वह कभी साथ था ही नहीं
4 दिन की जिंदगी में किससे कतरा कर चलूं
खाक हूं
मैं खाक पर,
क्या खाक इतरा कर चलूं
जिंदगी की पिच में जरा ध्यान से खेलनासबसे करीब खड़े लोग ही स्टपिंग करते हैं
फुर्सत ही महंगी है
वरना
सुकून तो इतना सस्ता है
कि
चाय की प्याली में भी मिल जाता है
यह भी पड़े:-
किसी को मनाने से पहले यह जरूर देख लेना
वह आपसे नाराज है या परेशान है
Heart touching good morning message in Hindi:
मासूम लोगों को जिंदगी की कठिनाइयां नहीं
धोखेबाज लोगों का साथ मार देता है
जरूरतें,
जिम्मेदारियां,
और ख्वाहिशें
यू तीन हिस्सों मैं दिन गुजर जाता है
बहुत जरूरी है जिंदगी में थोड़ा खालीपन भी
क्योंकि यही वह समय है जहां हमारी मुलाकात हमसे होती हैं

Good Morning SMS in Hindi
बचा हुआ एक रिश्ता दोस्ती है
वरना तो यूज एंड थ्रो का ट्रेंड है
जज्बात वहीं पर जाहिर करो जहां उनकी कद्र है
बाकी तो आंखों में बहते आंसू भी लोगों को पानी लगता
हमेशा सबकी फरमाइश पूरी करना आसान थोड़ी है
जिंदगी है साहब कोई चाय की दुकान थोड़ी है
मीठे का शौक इसलिए रखते हैं
जिंदगी की हकीकत कड़वी होती हैं
सच के चेहरे में यहां झूठ के फसाने देखें
दुश्मनों को जब गौर से देखा ,
उसमें कई दोस्त पुराने देखें
नहीं बदल सकते हम खुद को औरों के हिसाब से
एक लिबाज हमें भी दिया है खुदा ने अपने हिसाब से
कोई बेबस कोई बेताब
कोई चुप कोई हैरान
जिंदगी तेरी महफिल के तमाशे खत्म नहीं होते
सेल्फी निकालना तो
सेकंड का काम है
वक्त तो इमेज बनाने में लगता है
Good morning Quotes in Hindi for WhatsApp:
सीमटते जा रहे हैं दिल
और
जज्बातों के रिश्ते
सौदा करने में जो
माहिर है
बस वही कामयाब हो रहे
#good_morning_sms
**आजाद रहिए विचारों से
लेकिन बंधे रहिए अपने संस्कारों से**

Good morning messages in Hindi
अक्सर अपनों की चालाकियां ही
बेवकूफों को भी समझदार बना देती है
#Good_Morning_messages

Good morning messages in Hindi
बल्कि प्रेक्टिकल होनी चाहिये
सोच नेगेटिव या पॉजिटिव नहीं
जो आपको सच्चाई दिखाए
#Good _morning_sms

Good morning messages in Hindi
दोनों को गँवाना आसान है और कमाना मुश्किल है
रिश्तों की कदर भी पैसों की तरह कीजिये जनाब
#Good_Morning_lines

Good morning messages in Hindi
किसी को अपना हाल तक ना बताते है
देख ज़िन्दगी हम कितना मुस्कुराते है
Good_Morning_Messages_in_Hindi
यह भी पड़े:-

Good morning messages in Hindi
ये रिश्ते भी अजीब होते है
बिना विश्वास के शुरू नही होते
और बिना धोखे के खत्म भी नही होते
Good_Morning_Messages_in_Hindi

Good morning message in Hindi
कुछ लोगों के सीने में दिल की जगह केलक्युलेटर होता
हाथ मिलाने से पहले हिसाब लगा लेते हैं
इससे हमे कितना फायदा होने वाला है
#Good_Morning

Good morning messages in Hindi
कुछ सवाल, सवाल ही रहे तो अच्छा है,
जवाब ढूंढने पे उनकेअक्सर रिश्ते खो जाते है !
#cute_good_morning

Good morning messages in Hindi
लोग कहते है अच्छे
लोगों के साथ बुरा होता है,
अरे होता है तो होने दो,
मरते वक्त आँखों में गर्व होगा,
अफ़सोस नहीं !
#Good_Morning _messages_in_Hindi
Final Words:- आपने बहुत बार सुना होगा कि लोग सुबह सुबह मैं अपने व्हाट्सएप स्टेटस(Good morning status) पर कुछ विचार शेयर करते हैं जिसमें से एक है गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी(good morning messages in hindi) यह मैसेज बहुत प्यारे और अच्छे होते हैं इनके शब्दों की गहराई बहुत लाजवाब होती है जो आपके और आपके परिवार वालों का दिन बना सकता है तो कुछ गुड मॉर्निंग मैसेज हिंदी में नीचे दिए गए हैं जिन्हें आप व्हाट्सएप(Whatsapp), इंस्टाग्राम(Instagram), फेसबुक(Facebook) आदि पर शेयर करके उन्हें अभिनंदन कर सकते हैं और अपने दिल का हाल बता सकते हैं
यह भी पड़े:-
Share & Support Sahelistatus.com
बुरे वक्त में जो साथ छोड़ दे
समझो वह कभी साथ था ही नहीं
4 दिन की जिंदगी में किससे कतरा कर चलूं
खाक हूं
मैं खाक पर,
क्या खाक इतरा कर चलूं
फुर्सत ही महंगी है
वरना
सुकून तो इतना सस्ता है
कि
चाय की प्याली में भी मिल जाता है
किसी को मनाने से पहले यह जरूर देख लेना
वह आपसे नाराज है या परेशान है
Heart touching good morning message in Hindi:
मासूम लोगों को जिंदगी की कठिनाइयां नहीं
धोखेबाज लोगों का साथ मार देता है
जरूरतें,
जिम्मेदारियां,
और ख्वाहिशें
यू तीन हिस्सों मैं दिन गुजर जाता है
बहुत जरूरी है जिंदगी में थोड़ा खालीपन भी
क्योंकि यही वह समय है जहां हमारी मुलाकात हमसे होती हैं
![]() |
Good Morning SMS in Hindi |
बचा हुआ एक रिश्ता दोस्ती है
वरना तो यूज एंड थ्रो का ट्रेंड है
जज्बात वहीं पर जाहिर करो जहां उनकी कद्र है
बाकी तो आंखों में बहते आंसू भी लोगों को पानी लगता
हमेशा सबकी फरमाइश पूरी करना आसान थोड़ी है
जिंदगी है साहब कोई चाय की दुकान थोड़ी है
मीठे का शौक इसलिए रखते हैं
जिंदगी की हकीकत कड़वी होती हैं
सच के चेहरे में यहां झूठ के फसाने देखें
दुश्मनों को जब गौर से देखा ,
उसमें कई दोस्त पुराने देखें
नहीं बदल सकते हम खुद को औरों के हिसाब से
एक लिबाज हमें भी दिया है खुदा ने अपने हिसाब से
कोई बेबस कोई बेताब
कोई चुप कोई हैरान
जिंदगी तेरी महफिल के तमाशे खत्म नहीं होते
सेल्फी निकालना तो
सेकंड का काम है
वक्त तो इमेज बनाने में लगता है
Good morning Quotes in Hindi for WhatsApp:
सीमटते जा रहे हैं दिल
और
जज्बातों के रिश्ते
सौदा करने में जो
माहिर है
बस वही कामयाब हो रहे
#good_morning_sms
**आजाद रहिए विचारों से
लेकिन बंधे रहिए अपने संस्कारों से**
![]() |
Good morning messages in Hindi |
अक्सर अपनों की चालाकियां ही
बेवकूफों को भी समझदार बना देती है
#Good_Morning_messages
![]() |
Good morning messages in Hindi |
बल्कि प्रेक्टिकल होनी चाहिये
सोच नेगेटिव या पॉजिटिव नहीं
जो आपको सच्चाई दिखाए
#Good _morning_sms
![]() |
Good morning messages in Hindi |
दोनों को गँवाना आसान है और कमाना मुश्किल है
रिश्तों की कदर भी पैसों की तरह कीजिये जनाब
#Good_Morning_lines
![]() |
Good morning messages in Hindi |
किसी को अपना हाल तक ना बताते है
देख ज़िन्दगी हम कितना मुस्कुराते है
Good_Morning_Messages_in_Hindi
![]() |
Good morning messages in Hindi |
ये रिश्ते भी अजीब होते है
बिना विश्वास के शुरू नही होते
और बिना धोखे के खत्म भी नही होते
Good_Morning_Messages_in_Hindi
![]() |
Good morning message in Hindi |
कुछ लोगों के सीने में दिल की जगह केलक्युलेटर होता
हाथ मिलाने से पहले हिसाब लगा लेते हैं
इससे हमे कितना फायदा होने वाला है
#Good_Morning
![]() |
Good morning messages in Hindi |
कुछ सवाल, सवाल ही रहे तो अच्छा है,
जवाब ढूंढने पे उनकेअक्सर रिश्ते खो जाते है !
#cute_good_morning
![]() |
Good morning messages in Hindi |
लोग कहते है अच्छे
लोगों के साथ बुरा होता है,
अरे होता है तो होने दो,
मरते वक्त आँखों में गर्व होगा,
अफ़सोस नहीं !
#Good_Morning _messages_in_Hindi
Final Words:- आपने बहुत बार सुना होगा कि लोग सुबह सुबह मैं अपने व्हाट्सएप स्टेटस(Good morning status) पर कुछ विचार शेयर करते हैं जिसमें से एक है गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी(good morning messages in hindi) यह मैसेज बहुत प्यारे और अच्छे होते हैं इनके शब्दों की गहराई बहुत लाजवाब होती है जो आपके और आपके परिवार वालों का दिन बना सकता है तो कुछ गुड मॉर्निंग मैसेज हिंदी में नीचे दिए गए हैं जिन्हें आप व्हाट्सएप(Whatsapp), इंस्टाग्राम(Instagram), फेसबुक(Facebook) आदि पर शेयर करके उन्हें अभिनंदन कर सकते हैं और अपने दिल का हाल बता सकते हैं
Nice content
ReplyDelete