नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए ख़ास हौसला पर शायरी और Hosla Shayari का जबरदस्त Collections लेके आये है। हमने इन हौसला पर शायरी को चुन-चुन कर लिया है ताकि आपके हौसले को बया करने में कोई कमी न आये तो अभी इन Hosla Status को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करे ।
गम तो है हर एक को,मगर हौसला है जुदा जुदा,कोई टूट कर बिखर गया,कोई मुस्कुरा के चल दिया.
इस से बेहतर कर दिखायेंगे,हौसले में कमी नहीं,एक ख्वाब टूटा हैपर कोशिशें थकी नहीं.
ये कह के दिल ने मेरे हौसले बढाये हैं ,गमों की धूप के आगे ख़ुशी के सायें हैं.
अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला,जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा.
मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती है,स्वप्न के परदे निगाहों से हटाती है,हौसला मत हार गिर कर ऐ मुसाफ़िरठोकरे इंसान को चलना सिखाती है.
हौसला बुलंद हो तो मुठ्ठी में हर काम है, मुश्किलें और मुसीबते तो जिन्दगी में आम है.
जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा,याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा.
वाकिफ़ कहाँ जमाना हमारी उड़ान से,वो और थे जो हार गये आसमान से.
कितने भी दलदल हो जिन्दगी में पैर जमाए ही रखना,चाहे हाथ खाली हो जिंदगी में लेकिन उसे उठाये ही रखना,कौन कहता है छलनी में पानी रूक नहीं सकता,अपना हौसला बर्फ जमने तक बनाये रखना.
जरूरत पड़ने पर चिड़िया भी बना लेती है घोंसला,तू भी पा जायेगा अपना मुकाम मन में रख हौसला.
ख्व़ाब टूटे हैं मगर हौसले जिन्दा हैं,हम वो है जहाँ मुश्किलें शर्मिंदा हैं.
हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते हैं,हर तकलीफ में ताकत की दवा देते हैं.
रोज रोज गिर कर भी मुक्कमल खड़े हैं,ऐ जिन्दगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं.
हर गम ने, हर सितम ने, नया हौसला दिया,मुझको मिटाने वाले ने मुझको बना दिया.
Hosla Status in Hindi
जब टूटने लगे हौसला तो बस ये याद रखना,बिना मेहनत के हासिल तख्त-ओ-ताज नहीं होते,ढूँढ लेना अँधेरे में ही मंजिल अपनी दोस्तोंक्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज नहीं होते.
रिश्ते जताने लोग मेरे घर भी आयेंगे,फल आये है तो पेड़ पर पत्थर भी आयेंगे,जब चल पड़े हो सफर को तो फिर हौसला रखोसहरा कहीं, कहीं समन्दर भी आयेंगे.
डगर कठिन है जिन्दगी की तो क्यातेरा साथ मेरा हौसला बढ़ाता है.
लोग ताक में रहते है गिराने के वास्ते,खुदा हौसला दे, कुछ कर दिखाने के वास्ते.
कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी,यूँ कोई बेवफ़ा नहीं होता,जी बहुत चाहता है सच बोलेक्या करें हौसला नहीं होता.
Wonderful Lines on हौसला पर शायरी & Status
अगर आपको ये होसला पर शायरी स्टेटस अच्छे लगे तो अपने दोस्तों और परिवार में जरूर शेयर करे ।
0 Comments
Post a Comment
Write Your Golden Experience✍️