Pyar Status [365+ BEST & LATEST] प्यार स्टेटस, शायरी & Quotes [FEBRUARY 2021]

Pyar Status: आज हम आपके लिए Pyar Status और प्यार  भरी शायरी   लेके आए है जो आपको काफी ज्यादा पसंद आयेंगे ।

Pyar, Love,status, Pyar Status,
Love status

Pyar Status


मत पूछो मेरे दिल का हाल
आपके दिल भी बिखर जाएँगे
इस लिए नही सुनाते अपने दिल का दर्द किसी को
ये सुनके तो तन्हाई के भी आँसू निकले…

जल  जाओ  या  जला  दो हमे
कितनी मुहब्ब्त है बता दो हमे।

इश्क़ हो रहा है तुमसे क्या किया जाए
रोक लिया जाए या होने दिया जाए.....

इश्क़ तो साहब यूं ही मुफ्त में बदनाम है
हुस्न खुद बेताब रहता है जलवा दिखाने को...


मत देखो हमें तुम यूं इस कदर
इश्क़ तुम कर बैठोगे , और इल्जाम हम पर लगेगा..

सितारो मे आप, हवाओ मे आप,
फ़िज़ाओ मे आप,
बहारो मे आप,
धूप मे आप,
छावो मे आप,
सच ही सुना है की बुरी आत्माओ का कोई ठिकाना नही होता


मोहब्बत तो सिर्फ कहानियों में होती है
हम ही नादान हैं जो सच में ढूंढने निकले हैं ......

सब अच्छे हैं
 ये ख्याल अच्छा है
जमाने से मोहब्बत अच्छी नहीं 
यहां कौन अच्छा है.....

उसकी मायूस पलके जरा सा रुलाएंगे हमको 
 अभी सोच लो जरा
 हमको तो रुलाया मगर जिंदगी  सताएगी  तुमको....

जानते हों 
जन्नत में घूमना किसी कहते हैं
तुम्हें बाहों में 
भर के तेरे माथे को Kiss करना।

हमें भुलाना आसान नहीं हम दिल मे रहा करते हैं.
अपने हाथों से पूछो 
जो हमारे नाम की दुआ करते है....

छुपा कर रखना अपना चेहरा 
यहां सब आईने नज़र आते हैं.
माना आप की निगाहें तलवार से कम नहीं
जो देखे वह बेमौत मर जाते हैं।

यह जिंदगी पलकों का ख्वाब हो जाती है.
आंखें खुली नही दिल की बरसात हो जाती है.
अभी तो सोए थे खुदा उसके ख्याल में
आंखें बंद कि नहीं 
ऐ कमबखत रात गुजर जाती है।

सुन बावली
मुनाफ़े  के  लिये  जज़्बात   का   सौदा  नहीं  करता
मुहब्बत  के  ये  आँसू  हैं  इन्हें  रुसवा  नहीं  करता
निपट  जाये  ये  मसला  प्यार  से  तो ठीक है छोरी 
वरना बहुत झुककर  ये सरदार किसी से समझौता नहीं करता।

प्यार स्टेटस


शाम से आँख में नमी सी है 
आज फिर मुरारी की कमी सी है....

"मुरारी" ले डूबेगी तुम्हें
हमसे बेहतर की तलाश .........

याद आता है मुझे वो मेरा
 बचपन सुहाना
 दादा के साथ खेलना और दादी के हाथों से खाना..

एक बार इश्क़ जरूर करना चाहिए 
ये जानने के लिए की क्यू_नही करना चाहिए.....

मौत से इतनी ही तक़रार रहेगी
ये कलम जो थम जायेगी....

सुहाना मौसम ओर हवा मे नमी होगी
आशुंओ की बहती नदी होगी
मिलना तो हम तब भी चाहेगे आपसे
जब आपके पास वक्त और हमारे पास सासों कि कमी होगी।

होंठ मिला  दिये  पगली  ने मेरे होंठो से  ये कहकर
अगर शराब  छोड़ दोगे तो ये जाम  रोज़ मिलेगा....

तड़प रहीं हैं मेरी साँसें तुझे महसूस करने को
खुशबू की तरह बिखर जाओ तो कुछ बात बने....

आज फिर 
तुम्हारी यादों ने छुआ है मुझे
आज फिर 
थोड़ा सा इश्क हुआ है मुझे....

मोहब्बत करनी छोड़ दी उसने
अब ससुराल में बर्तन मांज रही है....

के मिल जाए मुझे बिना मांगे सब कुछ कोई ऐसी दुआ दे कर चला गया
अरे इस दुआ का क्या करूंगा यारो
मुझे वो चाहिए जो ये दुआ दे कर चला गया....

तुम्हारे ख्याल भर से ,
फ़िजा का यूँ रंगीन हो जाना, "पूजा"
महज ये इत्तफाक नहीं है सबूत_ए_ इश्क़ है .....

शांत रहने का मन कर रहा है
आज कुछ  कहना जायज़ सा नहीं लग  रहा...

सुनो कोई अच्छा सा बहाना खोजना तुम,"माहीं"
इसबार मेरा इरादा माफ करने का नहीं है....

मैं पा नहीं सका इस कशमकश से 
छुटकारा,,,"माहीं"
तू मुझे जीत भी सकता था मगर
 हारा क्यूँ.....

उसे यूं बालों को लहराने की क्या ज़रूरत थी "माहीं"
मै जितना हो चुका हैरान उतना काफी था

"तुम्हे"... "न पाना"... "शायद बेहतर है" 
"पा के".. "फिर से"... "तुम्हे गवाने से"....

ज़िन्दगी जीने के लिए मिली थी
हमने तेरी हसरत में गुज़ार दी......

पगली 
दो मुलाक़ात क्या हुई हमारी 
तुम्हारी
निगरानी मे सारा शहर लग गया.....

पगली
सुनो ना, सिर्फ इतना सा बता दो हमें
की किस तरह से मुकम्मल पा लें तुम्हें...

लिपट कर देखो एक बार
मेरे इश्क की खुशबू में
अगर होश आने की तमन्ना
हुई तो इश्क ठुकरा देना मेरा....

ज़िन्दगी उलझी हुई नहीं लगती
अगर हम थोड़े सुलझे हुए होते.....

आँख खुलते ही याद आ जाता हैं तेरा चेहरा
दिन की ये पहली खुशी भी कमाल होती है...

टूटने का दर्द इस कदर फैल गया है मेरे जेहन में कि
पलकें उठाने और गिराने में भी दर्द हुआ करता है.....

ना समेट सकोगे कयामत तक जिसे तुम
कसम तुम्हारी तुम्हें इतनी मुहब्बत करुँगा मै.....

सुना था कभी किसी से, 
ये खुदा की दुनिया है 
मोहोब्बत से चलती है
करीब से जाना तो समझे
ये स्वार्थ की दुनिया हैं 
बस जरुरत से चलती हैं.....

मेरे दिल से उसकी हर
गलती माफ हो जाती हैं 
जब वो मुस्कुरा के पूछती है
नाराज हो क्या ....

काश तू मेरी जिन्दगी में 
जुल्फों की तरह आती
जब भी बिखरती मैं तूझे सवार लेता.....

राख में सो गई, हिलाओ ज़रा
आग रौशन हो, गुदगुदाओ ज़रा
आफ़ताब एक उठा के लायें चलो
मैं भी चलता हूं, तुम भी आओ ज़रा..

ये दूरियाँ तो फकत होश का तकाजा है
मेरे ख्यालों की दूरिया में हरदम 
मेरे पास हों तुम.....

एक  आईना  रु ब रु  है  अभी "माहीं"
उस की खुशबू से गुफ्तगू है अभी....

नकल होती है होती रहेगी, पर बराबरी नहीं
यही सोच कर कुछ लोगों को माफ़ कर दीजिये....

वो रोज नई Vacancy की तरह सामने से 
निकल जाती है मैं बेरोजगार की तरह देखता रह जाता हूँ......

थोड़ी सी पी शराब थोड़ी उछाल दी
कुछ इस तरह से हमने जवानी निकाल दी....

आँखों मे आ जाते है आँसू,
फिर भी लबो पे हसी रखनी पड़ती है,
ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो
 इसकी राज हमे समझ नही आती.....

कागज़ों पर तो अदालतें चलती हैं
हमने तो आपकी आँखो के फ़ैसले 
मंज़ूर किये.....

मेरी Busy सी जिंदगी में
 सुकून का पल हो तुम......

तुम दस्तक तो दो दर्द-ऐ दिल पर
प्यार कम मिले तो सजा-ऐ मौत दे देना.....

कुछ  टूटे हुए ख्वाब
रुक रुक कर दर्द देते है.....

इब्तेदा में हाथ थामना कमाल नहीं है 
इंतिहा तक थामे रखना कमाल है

किसी शायर से कभी उसकी उदासी की
वजह पूछना
दर्द को इतनी ख़ुशी से सुनाएगा की प्यार
हो जायेगा।

जो बीत गया सो बीत गया…आने वाला सुनहरा कल है वो
मैं कैसे भुला दूँ दिल से उसे… मेरी हर मुश्किल का हल है वो।

ख्वाब झूठे ही सही मग़र
तुमसे मुलाकात तो करवाते हैं

याद आयेगी हर रोज, मगर तुझे आवाज न दूंगा
लिखूंगl तेरे ही लिये हर लब्ज़ मगर तेरा नाम न लूंगा

वो सामने आये तो अज़ब तमाशा हुआ; 
हर शिकायत ने जैसे ख़ुदकुशी कर ली।

सिमट गया मेरा प्यार भी चंद अल्फाजों में, 
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं.

हे प्रभु  
इस बार, बरसा दे ईमान की बारिश.
लोगों के ज़मीर पर धूल बहुत है.....

कुछ कहानियाँ अक्सर अधूरी रह जाती है 
उन्हे पूरा कर पाना कभी किस्मत मैं तो कभी हमारी हद मैं नही होता..!!

वो भी एक वक्त था जब सबसे तेरी ही बातें होती थी
आज कोई तेरा नाम भी ले तो बात बदल देते हैं हम।

अबकी बार मिलेंगे तो खूब रुलायेंगे उस संगदिल को
सुना है रोते में उनके लिपट जाने की आदत है...

गुजरो न बस तुम 
एक ख्याल की तरह
आ जाओ जिन्दगी में 
नये साल की तरह

किताब ए इश्क़ में क्या कुछ दफ़्न मिला, 
मुड़े हुए पन्नों में एक भूला हुआ वादा मिला !!

मसला ये नहीं है के दर्द कितना है, "ग़ालिब ".!
मुद्दा ये है कि परवाह किस किस को है.

उदास फिरता है अब मोहल्ले में बारिश का पानी
कश्तियां बनाने वाले बच्चे मोबाइल से इश्क़ कर बैठे

किसी को उनसे मिल के इश्क़ हुआ , 
किसी को उनको देख के इश्क़ हुआ , 
एक हम ही थे जो उनको न देखे न मिले, 
हमको तो उनसे हुई बातों से ही उनसे 
इश्क़ हुआ। 

हम उसकी हर चोट का इलाज 
इश्क से करता हूँ 
सर दर्द होने पर Painkiller नहीं 
चाय पिलाता हूँ 
उस पागल लड़की को।

आपके सिवा ना किसी ओर की चाहत है
और ना किसी की फरमाइश है,
हर जन्म आप मिले बस यही
मेरी ख्वाहिश हैं...!!

तेरे दिल की धड़कनों में 
कोई औऱ बसा है तो क्या?
पागल दिल को संभालना
हम बख़ूबी जानते है
तेरी आँखों मे चहेरा
किसी औऱ का बसा है तो क्या?
टूटे ख़्वाबों में मुस्कुराना
हम बख़ूबी जानते है
बेकरार तेरा मन
किसी औऱ के इंतेज़ार से है तो क्या?
बिन कहे मोहब्बत करना
हम बख़ूबी जानते है.....

मेरे मरने के बाद हम तुम्हे हर एक तारे में नजर आया करेंगे,
तुम दुआ माँग लिया करना हम टूट जाया करेंगे।..... 

याद ना दिलाओ वो पल इश्क़ का
बड़ी लम्बी कहानी है,
मैं किसी और से क्या कहूं
जब उनकी ही मेहरबानी हैं...!!

साँसों में मेरी नज़दीकियों का इत्र घोल दे 
मैं ही क्यों इश्क़ ज़ाहिर करूँ 
तू भी कभी बोल दे।

बे-घर हो गए हम 
अपना मकान होते हुए भी 
उनकी बाहों पर अब 
किसी गैर का क़ब्ज़ा हैं।
              
ये तो उम्र की पाबंदिया है,
वरना ये दिल आज भी मोहब्बत पाना चाहता है..

जिनकी मुलाकातो में 
मक़सद छिपे हो..
उनसे फासला रहे तो 
ही बेहतर है..!!!

उलझा हुआ धागा तो देखा होगा तुमने
बिल्कुल उनके जैसा हूँ मैं।

कितना महफूज था वो गुलाब कांटों की गोद में.,
लोगों की ठुकराई मोहब्बत मे सूली पर चढ़ गया..

जैसे सजदे मे कत्ल हों कोई
ऐसा होता है चाहतों का मजा

भूल जाए तुमको कोई इरादा नहीं हैं
तेरे सिवा किसी और से कोई वादा नहीं हैं
निकाल देते दिल से शायद तुमको
मगर इस नादान दिल में कोई दरवाजा नहीं है..

वो मोहब्बत नहीं थी
वो बस एक लम्हा खुशियो का था...

पूछ रही है आज मेरी हर शायरी मुझसे
कहाँ गए वो दीवाने जो वाह वाह किया
करते थे...

उल्टी पड़ी है कश्तीयाँ रेत पर मेरी
कोई ले गया है दिल से समंदर निकाल कर....

रात सुबह का इंतजार नही करती, खुशबु मौसम काइंतजार नही करती, जो भी खुशी मिले उसका आनंद लिय़ करो: कयोकि जिंदगी वकत का इंतजार नहीं करती...

सांसो में रहकर तुम हमारे
मेहमान बन गये..
मुस्कुराये ऐसे कि तुम हमारी 
पहचान बन गये...
लोग पास रहकर भी हमारे ना बन सके..
और तुम दूर होकर भी हमारी
जान बन गये।

तुम चाँद बनकर रहना, हम देखेंगे रात  बनकर,किसी रोज तुम न नीकलो,ऐसा कभी मत करना , तुम चले जाओ जब भी तो देखु तुमहारा रासता , तुम लौट कर ना आओ ऐसा कभी न करना.....

ये दरिया-ए-इश्क है कदम जरा सोच के रखना,
इस में उतर कर किसी को किनारा नहीं मिला...

कर्ज़ होता तो उतार भी देते
कमबख़्त "इश्क़" था... चढ़ता रहा...

मेरे महबूब को ही मेरी क़दर नहीँ
वरना शहर के सारे हसीं मुझसे एक
 मुलाक़ात की फ़िराक़ में रहते हैँ...

चले भी आओ अब हकीकत में मेहरबाँ 
बनकर आज इंतज़ार “तुम्हारा” दिल  को हद से ज्यादा है...

रात गहरी थी डर भी सकते थे
हम जो कहते थे कर भी सकते थे
तुम बिछड़े तो ये भी ना सोचा
हम तो पागल थे मर भी सकते थे...

मैं ठहरा बाजरे की 
रोटी का शौकिन
और वो पगली 
मैगी नूडल की शौकिन!!

 पगली 
"लब" तो खामोश रहेंगे..ये "वादा" है मेरा.."तुमसे"....
अगर "कह" बैठी..कुछ "निगाहें"..तो "खफा" मत होना....

पगली  कहती है कि  हम
उनकी झूठी तारीफ करते है,
ए ऊपरवाले,  तू बस एक दिन आईने को जुबान दे..

की थी मोहब्बत जब हमने
तो उसका अंजाम किसे मालूम था
मिलेगा दर्द वफ़ा के बदले
यह ईनाम किसे मालूम था

Final Words on Pyar Status


हमने इस ब्लॉग पोस्ट में आपके साथ Pyar Status और प्यार भरी शायरी को शेयर किया है और अगर आपको यह प्यार भरी शायरी और Pyar Status पसंद आते है तो कॉमेंट करके अपना फेवरेट स्टेटस जरूर बताएं और ऐसे ही इंट्रेस्टिंग Pyar Status जैसे स्टेटस के लिए हमारे इस वेबसाइट को बुकमार्क करे और अपने अनमोल सुझावों की हमें बताएं ताकि हम इससे और भी बेहतर कर सकते आपका बहुत बहुत शुक्रिया हमरे पोस्ट Pyar Status की पढ़ने के लिए ।

0 Comments

Post a Comment

Write Your Golden Experience✍️