दर्द शायरी हिंदी : Dard Bhari Shayari Broken Heart Shayari [2021]

दर्द शायरी हिंदी:  हम आपके लिए दर्द शायरी हिंदी और दर्द भारी शायरी लेके आए है ।
आप इन दर्द शायरी को पढ़ कर अपना दर्द बया कर सकते है 

दर्द शायरी हिंदी 


हम तो हँसते हैं
दूसरों को हँसाने के लिए
वरना ज़ख्म तो इतने हैं कि
ठीक से रोया भी नहीं जाता       

काश बनाने वाले ने दिल कांच के बनाये होते,
तोड़ने वाले के हाथ में ज़ख्म तो आये होते…!!
       
हम कुछ ना कह सके उनसे, 
इतने जज्बातों के बाद,
 हम अजनबी के अजनबी ही रहे, 
इतनी मुलाकातो के बाद

तुझे चाहा, तुझे बताया,
पर हक कभी ना जताया.
कभी तुझसे दूर होकर खुद रोये बहुत,
पर तुझको कभी न सताया.

दुआओं का कोई रंग नहीं होता,
लेकिन जब ये रंग लाती हैं 
तो ज़िंदगी रंगों से भर जाती है..!!

हसरतें कुछ और हैं,
वक़्त की इल्तजा कुछ और,
कौन जी सका है जिंदगी को अपनी मर्जी से,
दिल चाहता कुछ और हैं,
और होता कुछ और है!!!!

गम की परछाईयाँ यार की रुसवाईयाँ,
वाह रे मुहोब्बत ! तेरे ही दर्द
और तेरी ही दवाईया।

दर्द शायरी हिंदी में 2021


बहुत दर्द भरा है दिल में ना जाने किस को बयान   
दो मंजिले रुसवा हो जाएंगी अगर मंजिल पर ध्यान ना दो

ना जाने क्या मासूमियत है 
तेरे चेहरे पर....
तेरे सामने आने से ज्यादा,
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है!!!

कितने अरमानों का
गला दबा दिया हमने,
कौन कहता है हमारे हाथों 
कोई कत्ल नहीं हुआ।

वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी…
मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे ज़ुका लेगी…
उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना…
वो नादान है यारो… अपना हाथ जला लेगी.

मोहब्बत का नतीजा,
दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफ़ा का,
उन्हें भी हमने बेवफा देखा

फूल सबनम में डूब जाते है,
झख्म मरहम में डूब जाते है |
जब आते है खत तेरे, हम तेरे
गम में डूब जाते है.|

आशिकों की किस्मत में जुदा होना ही लिखा होता है,
सच्चा प्यार होता है तो दिल को खोना ही लिखा होता है,
सब जानते हुए भी में भी प्यार उससे कर बैठा,
भूल गया के मोहब्बत में सिर्फ रोना ही लिखा होता है |

ना मुस्कुराने को जी चाहता है,
ना आंसू बहाने को जी चाहता है,
लिखूं तो क्या लिखूं तेरी याद में,
बस तेरे पास लौट आने को जी चाहता है |

हर रोज़ पीता हूँ तेरे छोड़ जाने के ग़म में,
वर्ना पीने का मुझे भी कोई शौंक नहीं,
बहुत याद आते है तेरे साथ बीताये हुये लम्हें,
वर्ना मर मर के जीने का मुझे भी कोई शौंक नहीं |

बेस्ट दर्द भारी शायरी हिंदी में


लोग आज भी तेरे बारे में पूछते है
की कहाँ है वो मैं बस दिल पर हाथ रख देता हूँ।

तेरी रजा रहे.. और तू ही तू रहे,
बाकी न मैं रहूँ.. न मेरी आरजू रहे,
जब तक कि तन में जान.. रगों मे लहू रहे,
बस तेरा हो जिक्र या तेरी जुस्तजू रहे।

अपनी जगह दोनों ही बेमिसाल है हम.
मुमकिन नहीं तुझको भी मुझसा मिले कोई..

वक़्त जाने का हो गया दिल फिर भी घबराया नहीं,
उसको हम क्या खोएगें जिसको कभी पाया नहीं।

सोचा नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे
रोना भी होगा और आंसू भी छुपाने होंगे ।

कभी कभी मेरा खुद से 
मिलने का जी करता है ,
काफी कुछ सुना है
मैंने अपने बारे में।

हर शख्स परिन्दोँ का हमदर्द नही होता दोस्तोँ..
बहुत बेदर्द बैठे हैँ दुनिया मे जाल बिछाने वाले।

अलमारी में मिले हुए बचपन के खिलौने
मेरी आंखो की उदासी देख कर बोले,
तुम्हे ही बहुत शौक था ना बड़ा होने का।

ज़ाया ना कर अपने अल्फ़ाज़ हर किसी के लिए,
बस खामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है।

समेट ली है सारी खुशियाँ मैंने बस तेरे जाने के बाद
और किसी से मानता नही तुझसे दिल लगाने के बाद 

उसकी धड़कन में मेरी याद अभी वाकी है,
ये हकीकत मेरे जीने के लिए काफी है।

कुदरत का कमाल भी देखो एक
तरफ मोहब्बत दूसरी तरफ इज्जत            

कुछ दिनों से बड़ा परेशान हूं मै,
खुद के लिए भी अनजान हूं मै,
हर दिन हर रात खामोश रहता हूं,
कभी कभी लगता है कब्रिस्तान हूं मै ।

सारी दुनिया कहती है इतना बड़ा हो गया है कुछ कमाया कर, बस मां बोलती है बड़ा कमजोर हो गया है कुछ खाया कर।

तुम आना मेरे जनाजे पर,
एक आखरी हसीन मुलाक़ात होगी,
मेरे जिस्म में जान तो ना होगी,
पर मेरी जान मेरे पास होगी।

ये जो मुस्कान है
इसके पीछे छुपि
एक थकान है...
ये दिल आज भी 
तुझ पर मेहरबान है...
और तूँ हमेशा की तरह 
इस बात से अनजान है...!

शुक्र है खुदा का,
जिसने रंगीन नहीं रखे आंसू ,
वरना रात में भीग जाने वाले तकिये 
हमारे राज बया कर देते..!

मेरी तकलीफ में वो आँसू बहा देती है 
पर जब मैं रोऊँ तो वो हलका से मुस्कुरा देती है
चेहरा आइना होता हैं मन का
पर वो तो परेशांन होकर भी घर को 
जन्नत बनाये रहती हैं
आख़िर माँ माँ होती हैं।

दर्द शायरी इन हिंदी


यूं तो यकीनन है मौत जिंदगी का अन्जाम
और मरने के है कई रास्ते
मरकर भी जिंदा है वो लोग
जो मर गए मुहब्बत के वास्ते

ज़ख्म भर जाएंगे, तुम मिलो तो सही 
दिन सँवर जाएंगे, तुम मिलो तो सही 
रास्ते में खड़े दो अधूरे सपन 
एक घर जाएंगे, तुम मिलो तो सही

सारा जहां ये जानता है,
ये ही हमारी पहचान है।
संस्कृत से संस्कृति हमारी,
हिंदी से हिंदुस्तान है।
जय हिंदी! जय हिन्द!

हां तेरे जाने से दर्द हो रहा है,
पर उतना नहीं जितना महसूस करना चाहता हूं।

मोहब्बत की अपनी ही बचकानी सी जिद होती हैं,
चुप कराने के लिए वही चाहिए, जो रुला के गया हो..!!

किस्मत ने जैसा चाहा वैसे ढल गए हम,
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम,
किसी ने विश्वास तोड़ा,तो किसी ने दिल
और लोग कहते है कि बदल गए हम।

खास तो बहुत है हम भी उनके  !
मगर उनकी फुर्सत के हिसाब से !

कभी साथ बैठो..
तो कहूँ कि दर्द क्या है...
अब यूँ दूर से पूछोगे..
तो ख़ैरियत ही कहेंगे...
बिखरते जाते हैं ख़्याल,ज़हन के फटे थैले से

मेरे अल्फाज़ बता देंगे, मैं कहाँ-कहाँ से गुजरा हूँ..!
ये  इश्क़  वालो  की  उल्टी  ही  दुनियां..है 
आँखे  बंद  करते  है  दीदार  के लिए !

रब ना करें इश्क की 
कमी किसी को सताए ,
प्यार करो उसी से जो तुम्हें
दिल की हर एक बात बताए.....

कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी भी तरफ,
किसी की आँख में हमको भी इंतज़ार दिखे.!

यूँ तो मसले और मुद्दे बहुत हैं लिखने को मगर
कमबख्त़ कलम कागज़ को तेरा ही ज़िक्र अज़ीज़ है ।

समंदर न सही, पर एक नदी तो होनी चाहिए
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए

अफसोस तो हुआ होगा मुझे खोने वाले।
अब तेरे सितम को, मोहब्बत समझे गा कौन,,मेरे सिवाय।

रात तो पाबंद है वक़्त पे आ ही जाती है 
नींद ही आवारा हो गयी है आजकल हमारी ।

Dard Shayari In Hindi


कभी तो याद करोगे,
हम दुश्मन तो नहीं थे,
पर तुम्हारे अपने भी नहीं थे।

जाने का दर्द नहीं है ग़ालिब 
बस् यादों से नही जाती है वो
इस बात का तकलीफ है 

क्या कहूँ तुझे, ख्वाब कहूँ तो टूट जायेगा
दिल कहूँ, तो बिखर जायेगा।
आ तेरा नाम ज़िन्दगी रख दूँ,
मौत से पहले तो तेरा साथ छूट न पायेगा।

बेहद प्यार में हद कैसी
तुम्हें चाहने में सरहद कैसी..!

हमे मालूम है मेरी सवालों का उनके पास जबाब नहीं
अपने इश्क़ की आज भी तबज्जों करते है तभी तो महफ़िल मे सवाल नहीं करते।

सुना है बयां न करने से कम हो जाती है मोहब्बत दिल की माहींसिर्फ सुना है गर की होती तो मिशाल_ए_इश्क़ ही अलग होता

लबों के पीछे कुछ शब्द उनके पास भी है 
हाँ मुझे मालूम है जुदा होने का ग़म उसे भी है 

वफ़ा करने से मुकर गया है दिल 
अब प्यार करने से डर गया है दिल 
अब किसी के सहारे की बात न करना
झूठे दिलासों से भर गया है अब ये दिल

हमेशा टूटने का मतलब 
खत्म होना नही होता हैं
कभी कभी टूटने से नई
शुरुवात भी हो सकती है 

अपनी औकात से नीचे तो मै आने से रहा,
शेर हूं, घांस खाने से तो रहा,
कर सको तो मेरी चाहत का विश्वास कर लेना..
वरना दिल चीर कर तो मै दिखाने से रहा।

दर्द बेचते है हम यहां लफ़्ज़ों में ढालकर,माहीं 
अगर चोट पहुँचे तो गुस्ताखी माफ़ कीजिये !!

के मिल जाए मुझे बिना मांगे सब कुछ कोई ऐसी दुआ दे कर चला गया, अरे इस दुआ का क्या करूंगा यारो,
मुझे वो चाहिए जो ये दुआ दे कर चला गया।

ना मालूम कैसी बड़ी चाह है उसको मुझसे 
अपनी अमीरी से वो मेरी गरीबी खींचता है... 

नराजगी हर मसले का हल नहीं हुआ करती
अपनो को तो खामोशी ही मार देती है

लिखूँ क्या नज़्म कोई तुझ पर
गजल का खुद लिबास है तु
मुकम्मल इश्क़ में डूबे  हुए 
शायर का लफ्ज़-ए-ख़ास है तु
ये बाल युं ही धूप में सफेद नहीं हुए होंगे!

यक़ीनन झुर्रियों के नीचे भी गहरे जख्म होंगे!
होंठों से निकल कर आंखों से जो छलकती है,
ऐसी मुस्कान को दौलत भी तरसती है....!!

दुनिया में झूठे लोगो को बड़े हुनर आते है...
सच्चे लोग तो सिर्फ आरोपों से ही मर जाते है...

Final Words on दर्द शायरी हिंदी, दर्द भारी शायरी हिंदी में


आज की पोस्ट दर्द शायरी हिंदी में हमने दिल टूटे अशिको की आशिक़ी जबरदस्त दर्द भारी शायरी शेयर की है इन्हे पढ़ कर आप अपने अंदर के दर्द को बाहर निकाल सकत है ।

ऐसे ही जबरदस्त शायरियो को पढ़ने के लिए हमारे sahelistatus को बुक मार्क करे ।


0 Comments

Post a Comment

Write Your Golden Experience✍️