बेस्ट बदले की शायरी : बदला शायरी / बदला लेना शायरी/ दुश्मन को जलाने वाली शायरी [MARCH]

बदले की शायरी: आज हम आपके लिए बदले कि शायरी लेके आए है जिन्हें पढ़कर आप अपना बदला ले सकते है ।ही बदला बाकी है ये पोस्ट पढ़ सार आपका पूरा हो जाएगा ।

बदले कि शायरी 


नो बात बढ़लने में हैं वो बात 
बढ़ला लेने में नहीं हैं साहब।

केद कर दया सौँपो को ये कहकर सपेरों ने,
अब इंसानों को डरने के लिए इंसान काफी हैं।

बदला तो सभी ले लेते हैं अपने हिसाब से,   
हम तो उनकी तबाही लेकर आएंगे..

धोखे का एक ही उसूल है 
जो हमे दे उसे सूद समेत वापस कर दो

कभी कभी बदला ना लेना ही बदला होता है, 
क्योंकि कि उपरवाला उसके परिणाम दे ही देते है, 
जब वो हिसाब करते है तो हिसाब से हिसाब होते है

उसने वादा किया था की वो मिलने आयेगा  
हमें क्या पता, कि वक़्त बदला तो सख्य भी बदल जायेगा

रंगों में वो रंग कहां 'यारा' 
जो रंग लोग रोज बदलते है

बदला नही लूँगा, 
बस "बदल" जाऊगां ॥ 

अब तो ख़्वाब भी 
नहीँ आते मुझको तेरे, 
न जाने किस बात का 
बदला मुझसे मेरी नींदे ले रही हैं।

बाज़ के चार दिन ना उड़ने से   
आसमान कबूतरों का नहीं हो जाता दोस्त 

अच्छा हुआ पूरी दुनिया मेरे खिलाफ है
मुकाबला बराबरी का होगा।

बदले कि शायरी 2021 


बदला जितना पुराना होता है
 वह उतना ही खतरनाक होता है

"बदला तो वो लेते है जिनका दिल छोटा 
होत है, हम तो माफ़ करके दिल से   निकाल देते है।"

लौट कर आया हूं हिसाब करके जाऊंगा 
हर एक को उनकी औकात दिखा कर जाऊंगा

बदलना भी ज़रूरी है खुदको.. 
कभी कभी ज़िन्दगी बदलने के लिए!

अपने दुश्मनों का हाल इतना बेहाल कर दो
 की वो रहम की भीख तुमसे मांगे
 
तेरे जाने से कुछ बदला 
तो नहीं
रात भी आई थी और चांद भी आया था 
हां मगर नींद नहीं

घोका हमेसा बुर रे इंसान से खाते हे , 
ओर बदला अच्छे
इंसानों से लेते हे। ।

तुम साल बदलते हुए देख रहे हो 
मैंन तो हर साल   लोगों को बदलते देखा है 

कुछ भी कहो यारो लड़कियां हमेशा बुरे लोगों से धोख   खाने के बाद अच्छे लोगों से बदला ले लेती है

कमजोर लोग बदला लेते हैं, 
शक्तिशाली लोग माफ कर देते हैं, 
बुद्धिमान लोग नजरअंदाज कर देते हैं.

मनाओ तो इस कदर की   दुश्मन भी मान जाए और 
रूठो तो इस कदर की दोस्त भी दुश्मन बन जाए।

बदलता है इंसान वक्त के साथ 
बदलती है आदतें जरूरत के साथ 
तुम भी तो बदले देखते देखते 
छोड़ मुझे चलने लगे गैरों के साथ !!

अभी तो सिर्फ बदले है काका बिगड़े नहीं I 
जिस दिन बिगड़े तेरा बहुत कुछ बिगड़ जायेगा ।

माना गिरे हो तुम..अब उठ के सम्भल जाओ तुम, 
हर परेशानी हर मुशकिलों से निकल जाओ तुम, 
बदला लेना कोई बड़ी बात नहीं..साहेब 
बदला लेने से बेहतर है..के बदल जाओ तुम.

शिकायत नहीं करनी बस 
इतना सुन लो मैं खामोश हूं 
और वजह तुम हो

चले थे बड़ा उनसे बदला लेने उनकी मुस्कुराहट 
ने हमे बदल कर रख दिया

जिंदगी ने मुझे बताया है कितने दिनों से आप हम्हे घुमाये जा रहे थे,   और आप तो इंसान भी नही थे और हम आपको भगवान बताये जा  रहे थे।

अभी बदले है 
बदले अभी बाकी है

सुना है तुम ले लेते हो.. बदला हर बात का. 
आजमायेंगे कभी.. तेरे लबों को चूम कर. 

खुद को बदला थोड़ा 
नलतफमियों पालना छोड़ा 
बुरे थे थोडे 
अब हो गए ज्यादा,

फॉलो करने के बाद अनफॉलो करने वालों याद रखो 
हम ऐसे लोगों को ढूंढ कर अनफॉलो करते हैं

लोग भूलते है, 
और हम वही याद रखते है !!

बढ़ले की आग में जलने वालों 
आओ तुम्हें सर्दियों से मिलाएूँ॥।

तुम बदली तो कोई मिला नहीं
जो हम बदले तो तकलीफ होगी

बदला भी क्या लू में 
तूमसे तुम आज भी हसते हुए अच्छे लगते हो

तुम तो अभी से घबरा गए 
अभी तो मैं बदला हूं 
बदला अभी बाकी है

भले ही बदला पुराना हो गया हो 
पर हम हिसाब
पूरा लेंगे

तू खोया होता ए दोस्त 
तो तुझे ढूंढ लेते 
पर तू तो बदल गया यार

कोई दर पे आए हक तो ये है सर झुका कर आए।
आप को मुंह न लगाया तो आप बदले पे उतर आए।

बदले कि शायरी 


आज की हमारी पोस्ट बदले कि शायरी आपको कैसी लगी हम करके जरूर बताएं और अपनी पसंदीदा शायरी को कमेंट बॉक्स में कमेंट कर और इन शायरी को अपने दुश्मन की शेयर करके उसे बदला ले ले ।
हमारी पोस्ट बदले की शायरी पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया ।

0 Comments

Post a Comment

Write Your Golden Experience✍️